क्या इंडिपेंडेंस डे से पहले दून में शराब की तस्करी बढ़ गई है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में सैटरडे को पकड़ी गई शराब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंडिपेंडेंस डे पर एक दिन की शराबबंदी का लाभ उठाने के लिए तस्करी के प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि दून सिटी में आमतौर पर तस्करी के लिए लाई गई शराब पकड़ी जाती रही है लेकिन सैटरडे को कई जगहों पर इस तरह की शराब पकड़ी गई।

देहरादून ब्यूरो। थाना डोईवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 58 पव्वे देशी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान में यह शराब पकड़ी गई। शराब ले जा रहे नेहरूग्राम रायपुर निवासील हरिपाल शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। ऋषिकेश पुलिस ने दो अलग-अगल जगहों से दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 5 पेटी बीयर और 96 पव्वे देशी शराब बरामद की। पुलिस ने मनसा देवी तिराहे पर नरेन्द्र निवासी गढ़ी होशियारपुर को 5 पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा परशुराम चौक से गोविन्दनगर झुग्गी निवासी संजय को 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। रायवाला पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ खदरी श्यामपुर निवासी रतन देव को सत्यनारायण मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

शराब पीकर हुड़दंग
थाना ऋषिकेश पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे 6 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की। चंद्रभागा पुल के पास शराब पीकर हुड़दंग कर रहे सुग्रीव निवासी जीवनी माई मार्ग, राहुल निवासी सुदामा मार्ग और आदित्य निवासी बनखंडी को गिरफ्तार किया गया। उधर गुमानी वाला में पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग कर रहे मेरठ निवासी अतुल, उसकी पत्नी कोमल और एक अन्य महिला प्रियंका का गिरफ्तार किया।

नशा न करने की शपथ
पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर नशा न करने की शपथ दिलाई। थाना वसंत विहार पुलिस और थाना सेलाकुई पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह की रैलियां निकाली और बच्चों व युवाओं को नशे में दुष्परिणामों के बारे में आगाह किया।

Posted By: Inextlive