खेल दिवस पर खिलाडिय़ों को तोहफा मिलेगी 2-2 हजार की स्कॉलरशिप
- सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ
- आउट ऑफ टर्न योजना की तैयारी, सरकारी जॉब में 4 परसेंट स्पोट्र्स कोटा
खिलाडियों को स्कॉलरशिप के चेक
सीएम ट्यूजडे को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में योजना के शुभारंभ पर अपने संबोधन में बोल रहे थे। सीएम ने इस दौरान कुछ खिलाडिय़ों को दो-दो हजार रुपए के चेक भी प्रदान किए। वहीं, सीएम ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत खिलाडिय़ों को चेक भी प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पैरालंपिक खिलाडिय़ों व नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट एडीजी अमित सिन्हा को भी सम्मानित किया।
योजना पर एक नजर
-योजना से 14 से 23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी होंगे लाभान्वित।
-हर जिले से ब्लॉक लेवल के 100-100 गल्र्स व ब्वॉयज खिलाडिय़ों को मिलेगा लाभ।
-हर खिलाड़ी को मिलेगी हर महीने दो-दो हजार की स्कॉलरशिप।
-गेम्स से रिलेटेड इक्विपमेंट खरीद के लिए हर वर्ष मिलेंगे 10-10 हजार।
-सीएम ने योजना के शुभारंभ पर कुछ खिलाडिय़ों को 2-2 हजार के चेक प्रदान किए।
-पैरालंपिक प्लेयर्स व नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट एडीजी अमित सिन्हा को भी सम्मान।
नेशनल स्पोट्र्स डे पर सीएम ने राज्य में खेल से जुड़ी चार घोषणाएं भी की। कहा, महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज दून के खिलाडियों के लिए 200 बेड के हॉस्टल्स का निर्माण किया जाएगा। हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कॉलेज लेलू पिथौरागढ़ के खिलाडिय़ों के लिए 50 बेड का हॉस्टल बनाया जाएगा। ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटीज में भी इजाफा
उत्तराखंड के खिलाडिय़ों का दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपए से बढ़ाकर स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तर्ज पर 480 रुपए डेली प्रति खिलाड़ी किया जाएगा। नेशनल कॉम्पिटीशन में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाडिय़ों को साधारण बस व स्लीपर ट्रेन किराए से बढ़ाते हुए एसी बस या फिर थ्री टीयर एसी ट्रेन यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
हॉकी के जादूगर को किया याद
सीएम धामी ने नेशनल स्पोट्र्स डे पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद के अनुकरणीय व शानदार खेल कौशल ने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अपने खेल के दम पर उन्होंने दुनिया भर के लाखों दिलों पर राज किया। मेजर ध्यानचंद ने हॉकी की दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई। हाल ही में भारतीय हॉकी टीम ने भी चौथी बार एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी जीतकर एक इतिहास रचा है और भारत का मान बढ़ाया है।
सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। ग्लोबल लेवल पर भारत को एक अलग पहचान मिली है। हमारे देश में खिलाडिय़ों के सामर्थ्य का सम्मान हो रहा है। देश के जैवलिन थ्रो के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर फिर साबित कर दिया कि दुनिया में कहीं भी खेल का मैदान हो, भारत का तिरंगा शान से लहराता है।
सीएम धामी बोले
-सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कर रही प्रयास।
-गत वर्ष शुरू हुई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना।
-8 से 14 वर्ष तक के खिलाडिय़ों को 1500 रुपए हर माह स्पोट्र्स स्कॉलरशिप।
-पूरे राज्य में करीब 3900 उभरते खिलाडिय़ों को दी जा रही है खेल छात्रवृत्ति।
-राज्य में खेल और खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए लाई गई है नई स्पोट्र्स पॉलिसी।
-प्लेयर्स को नियमानुसार तत्काल वित्तीय लाभ दिये जाने के लिए सीएम खेल विकास निधि की स्थापना।
सीएम ने कहा कि खिलाडिय़ों के कॉम्पिटीशन व ट्रेनिंग कैंप्स में और यात्रा के दौरान एक्सीडेंट्स पर आर्थिक सहायता की व्यवस्था भी की गई है। यूनिवर्सिटीज में कॉमर्शियल सिलेबस में प्रवेश के लिए 5 परसेंट स्पोट्र्स कोटा की व्यवस्था करने के लिये नियमावली बनाने जा रही है। राज्य के इंटरनेशनल व नेशनल लेवल के प्लेयर्स को को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। राज्याधीन सेवाओं में सेवायोजन के लिए 4 परसेंट स्पोट्र्स कोटे को दोबारा लागू किये जाने की कार्यवाही भी फाइनल स्टेज में है।
अगले वर्ष नेशनल गेम्स की मेजबानी
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। खेल पर फोकस रखते हुए सीएम द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। अगले वर्ष उत्तराखंड नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। न्यू स्पोट्र्स पॉलिसी में प्लेयर्स के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। खिलाडिय़ों के नकद पुरस्कार में भी वृद्धि की गई है। इस दौरान विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा, विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार, खेल निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनकर मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in