गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व व हरेला पर संडे को शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुए. एमडीडीए की ओर से कैनाल रोड गंगोत्री विहार स्थित रिस्पना नदी के किनारे खाली भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

देहरादून,(ब्यूरो): गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व व हरेला पर संडे को शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुए। एमडीडीए की ओर से कैनाल रोड गंगोत्री विहार स्थित रिस्पना नदी के किनारे खाली भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी माता बिशना देवी के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु मां होती है और मां के नाम पर हो रहे पौधरोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की थी। राज्य में इसे अभियान के रूप में लिया गया है। सीएम ने सभी प्रदेशवासियों से बरसात में एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाने की अपील की है।

15 अगस्त तक वृहद पौधरोपण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 15 अगस्त तक राज्य में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों, स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा गया है1 शहर से लेकर गांवों तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली ने भी पौधरोपण किया।

यहां बनेगा हरा-भरा पार्क
इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि जिस भूमि पर यह पौधरोपण किया जा रहा है। यहां आने वाले दिनों में पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में भूमि की चारों ओर से फेंसिंग कराई जाएगी, जिससे जानवर पौधों को नुकसान न पहुंचा सकें् साथ ही यहां पर पैदल ट्रैक के निर्माण के साथ ही इस तरह के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे यहां बायो डायवर्सिटी को भी बढ़ावा मिल सके। इस दौरान बंशीधर तिवारी ने अपनी माता सावित्री देवी ककेनाम से भी पौधरोपण किया।

- बंशीधर तिवारी
दुल्हनी नदी में वृहद पौधरोपण का लिया संकल्प
देवभूमि महासभा ने भी हरेला पर वृहद स्तर पर पौधरोपण का निर्णय लिया है। सिल्वर वेल एकेडमी नकरौदों में आयोजित कार्यक्रम में देवभूमि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षों के महत्व को बखूबी समझाया। कहा कि अब प्रकृति को फिर हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित होकर सभी को ईमानदारी से पौधरोपण करना चाहिए। कहा कि महासभा हर साल अपने संसाधनों से दीक्षा रोपण कार्य करती है और उनकी देखभाल भी कर रही है।

आने वाली पीढ़ी को करें पेड़ों का संरक्षण
इस अवसर पर महासभा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने कहा की आने वाली पीढ़ी को पेड़ों के संरक्षण पर ध्यान देना होगा। केंद्रीय महासचिव एडवोकेट सुनील नौटियाल ने बिगड़ते पर्यावरण पर भारी चिंता जताते हुए जन जागरण अभियान चलाने, नदियों के किनारे फलदार वृक्ष पीपल, बरगद, बहेड़ा व जामुन आदि का रोपण करने का सुझाव दिया।

अशोक व नीम के पौधे रोपे
इस दौरान स्कूल में 10 पौधे अशोक व नीम के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना रतूडी, प्रवक्ता देवी दयाल, कोषाध्यक्ष संतोष दीक्षित, सोशल एक्टिविस्ट राहुल खरोला, एबीवीपी के जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी आदि ने दुल्हनी नदी के किनारे वृहद स्तर पर पौधरोपण का संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive