पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड पिटकुल ने बीते वर्ष के वित्तीय लाभ से राज्य सरकार को 11 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है.


देहरादून, (ब्यूरो): पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने बीते वर्ष के वित्तीय लाभ से राज्य सरकार को 11 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। पिछले साल 5 करोड़ दिए गए थे। खास बात यह है कि लाभ के सापेक्ष निगम के कर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इसमें संविदा व आउटसोर्स कर्मी भी शामिल हैं। निर्धारित समय से पहले वार्षिक बैठक कर कई बड़े प्रस्तावों को मंजूर किया गया। साथ ही 5 बड़ी परियोजनाओं और ट्रांसमिशन लाइनों के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। बोर्ड बैठक में निगम के भावी कार्यों और गतिविधियों को लेकर भी रोडमैप तैयार किया है।लाभांश 5 से बढ़ाकर 11 करोड़


पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने बताया कि वार्षिक आम बैठक 30 सितंबर की निर्धारित तिथि से पहले ही संपन्न करा ली गई। बताया कि 2022-23 में पिटकुल को 26.99 करोड़ और वर्ष 2023-24 में 141.67 करोड़ का लाभ अर्जित हुआ। ऐसे में इस बार पिटकुल की ओर से सरकार को 5 करोड़ रुपये के लाभांश को बढ़ाकर 11 करोड़ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। कार्मिकों को 53269 रु। तक बोनस

बोर्ड के निर्णयों की जानकारी देते हुए एमडी पीसी ध्यानी ने बताया कि वित्तीय लाभ के अनुरूप निदेशक मंडल ने पिटकुल के कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2022-23 के लिए 4928 रुपये से लेकर 9855 रुपये तक और 2023-24 के लिए 26634 से लेकर 53269 रुपये की प्रोत्साहन राशि (बोनस) देने का निर्णय लिया गया है। जिसका लाभ 2022-23 में 892 और 2023-24 में 879 नियमित कार्मिकों को होगा। वहीं, आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित कार्मिकों को 2022-23 के लिए 4000 व 2023-24 के लिए 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है। जिसका लाभ 2022-23 में 536 2023-24 में 541 आउटसोर्स कार्मिकों को मिलेगा। 99.70 पहुंची ट्रांसमिशन उपलब्धता सीएम के दिशा-निर्देशों व निरंतर की जा रही समीक्षा बैठकों में लिए गए निर्णयों से पिटकुल की ओर से ट्रांसमिशन उपलब्धता 99.70 परसेंट हासिल की गई और ट्रांसमिशन लास 1 परसेंट है। एमडी पीसी ध्यानी ने मुख्य सचिव एवं पिटकुल अध्यक्ष राधा रतूड़ी का कार्यकाल बढऩे पर भी हर्ष व्यक्त किया। कर्मचारी हितों के निर्णय को जताया आभार

दूसरी ओर उत्तराखंड पावर इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना व ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारी दीपक बेनीवाल समेत विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने प्रबंध निदेशक को पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्मिक हित में कार्य करने पर उनका आभार जताया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एमडी की ओर से कार्मिकों को प्रोत्साहित करने से काम में तेजी आ रही है। जिससे निगम का हर साल लाभ बढ़ रहा है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive