धरनास्थल पर आया मलबा, प्रदर्शनकारी घायल
- देर रात आए मलबे के कारण टूटा टैंट
- सीएमआवास कूच कर रहे बेरोजगारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार देहरादून, सहस्त्रधारा रोड के एकता विहार स्थित धरना स्थल पर लम्बे समय से धरना दे रहे प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट एलोपैथिक महासंघ का बारिश और मलबा आने से टेंट बह गया। यहीं नहीं यहां धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को चोट भी आई। जिसके बाद उन्हें दून हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल सभी की हालत स्थिर हैं। इस बीच कई बेरोजगार एलोपैथिक फार्मासिस्टों को सीएम आवास कूच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह है मामलानियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लगभग 200 बेरोजगार एलोपैथिक फार्मासिस्ट को बीते 19 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच इन्होंने कई बार सचिवालय कूच किया तो कई बार सीएम आवास कूच व स्वास्थ्य मंत्री का घेराव भी कर चुके हैं। इसके बाद वह सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार स्थित कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। इसी क्रम में धरने के दौरान मंगलवार रात हुई तेज आंधी और बारिश के कारण उनके धरना स्थल पर बारिश और मलबा घुस गया। बारिश से उनका टैंट भी टूट गया। यहां धरना स्थल पर रह रहे कर्मचारियों को चोटें भी आई। दो प्रदर्शनकारियों को कंरट भी लगा।
सरकार इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) मानकों का हवाला देकर फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती से इनकार कर रही है। जिससे बेरोजगार फार्मासिस्ट में रोष व्याप्त है। एसी बीच हमारा धरना जारी है। देर रात कई बेरोजगार धरना स्थल पर घायल भी हुए लेकिन अभी राहत है।
- महादेव गौड़ , प्रदेश अध्यक्ष, बेरोजगार फार्मासिस्ट एलोपैथिक महासंघ देर रात भर्ती हुए बेरोजगारों की तबियत में सुधार है। कुछ को करंट लगने के कारण झटके लगे थे। एक बेरोजगार को हाथ में चोट भी आई है। डॉक्टर की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। - डॉ केसी पंत, कार्यकारी एमएस , दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ---- सीएमआवास कूच करने वाले फार्मासिस्ट गिरफ्तारबेरोजगार फार्मासिस्ट ने मुख्यमंत्री आवास कूच भी किया। इस दौरान ज्यादा उग्र हो रहे 54 फार्मासिस्ट को गिरफ्तारी के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। जबकि बाकी को चेतावनी देकर छोड़ा। वहां से फार्मासिस्ट देर शाम फिर से धरनास्थल पर पहुंच गए। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) वेडनसडे को सीएम आवास कूच किया। इस दौरान फार्मासिस्ट दिलाराम चौक पर एकत्र हुए और सीएम आवास कूच के लिए रवाना हुए। पुलिस व प्रशासन ने हाथीबड़कलां में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और फार्मासिस्ट के बीच तीखी नोकझोंक हुई। फार्मासिस्ट वहीं धरने पर बैठ गए। बेरोजगार फार्मासिस्ट मुख्यमंत्री से वार्ता का समय दिलाने की मांग पर अड़े थे। बारिश के बीच धरना प्रदर्शन से न्यू कैंट रोड और आसपास के संपर्क मागरें पर लगे लंबे जाम से लोग परेशान हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने ज्ञापन देने को कहा, लेकिन फार्मासिस्ट नहीं माने। विरोध बढ़ता देख प्रदर्शनकारी फार्मासिस्ट को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ा।