राजपुर रोड पर बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
- लो प्रेशर के चलते 71 राजपुर रोड पर सूखे लोगों के हलक, टैंकरों से नहीं बुझ रही प्यास
- स्मार्ट सिटी की नई लाइन की खोदाई ने बढ़ाया संकट, आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान का किया घेराव
जल संस्थान का किया घेराव
आक्रोशित लोगों ने वेडनेसडे को जल संस्थान के वाटर वक्र्स पर अधिकारियों का घेराव किया। प्रभावित लोगों ने कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सामान्य की जाए। कहा कि 15 दिन से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन विभाग समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। इस दौरान जल संस्थान साउथ डिवीजन की जूनियर इंजीनियर वंदना सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि लाइन का फाल्ट मिल गया है। शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी, तब तक टैंकर से आपूर्ति जारी रहेगी। घेराव करने वालों में रोहित कुमार, अशोक जैन, राम कुमार, नीतू, सोमवती, मीरा देवी और अनिल शामिल रहे।
लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने जब से क्षेत्र में पानी की नई लाइन बिछाने के लिए रोड खोदने के दौरान पानी की लाइन तोड़ी है, तब से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में लो प्रेशर से पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि फॉल्ट ढूंढने के लिए जल संस्थान ने कई जगह खोदाई की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब क्षेत्र को जोडऩे वाली पाइप लाइन में मैन कनेक्शन पर मिट्टी, पत्थर होने की बात की है।
टैंकरों से नहीं बुझ रही प्यास
लोगों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा मुहैया कराए जा रहे पानी के टैंकरों से प्यास नहीं बुझ रही है। लंबी लाइन लगने से टैंकर का भी पर्याप्त नहीं हो रहा हैं, जिससे लोग निजी टैंकर मंगाने को मजबूर हो रहे हैं। टैंकर का पानी सीमित मात्रा के लिए हो रहा है। नहाने तक के लिए पानी की कमी हो रही है। कपड़ों को लोग ड्राईक्लीनर के पास वॉशिंग कराने को मजबूर हो रहे हैं।
एके गुप्ता, सहायक अभियंता, साउथ डिविजन, जल संस्थान, देहरादून
dehradun@inext.co.in