रवि बडोला उर्फ दीपक हत्याकांड मामले में ट्यूजडे को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह 10 बजे के लगभग गुस्साई भीड़ मुख्य आरोपी देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू भारद्वाज के डोभाल चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी स्थित घर पहुंची। जहां लोगों ने उसके घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। जैसे ही भीड़ ने रेलिंग उखाड़ी मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस अफसरों ने किसी तरह मामला शांत कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने गली के बाहर मेन रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया लेकिन लोग रोड किनारे शिव मंदिर के बाहर धरने पर डटे रहे। उधर मामले में पुलिस ने ट्यूजडे को दो और आरोपियों को अरेस्ट किया है।

देहरादून (ब्यूरो) डोभालवाला चौक के पास आरोपी के घर के बाहर धरना दे रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य आरोपी सोनू के घर पर बुल्डोजर चलाने पर अड़े रहे। सड़क जाम करने पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस के गुस्सा करने पर लोगों ने कहा कि गुस्सा करने के बजाय आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाते तो अच्छा होता। इससे जहां मृतक के परिजनों को शांति मिलती वहीं इस तरह की वारदात को अंजाम देने वालों को सबक मिलता और वह किसी को मारने से पहले दस बार सोचते।

हमारा पूरा परिवार ही खत्म हो गया
मृतक दीपक बडोला के पिता आत्मा नंद बडोला ने कहा कि उसका तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया। इकलौते बेटे को गंवाने के बाद उसके पास कुछ नहीं बचा। वही कमाने वाला था। कहा कि दोनों बुजुर्ग माता-पिता चार साल के पोते और बहू को हत्यारोपी ने जीते-जी मार दिया। वह किसके सहारे जिएंगे, उन्हें समझ नहीं आ रहा है। ।

हत्यारे को दो फांसी
मृतक के पिता के साथ ही उसकी पत्नी ऊर्वी बडोला भी धरने पर डटी रही। पूछने पर वह बार फफक-फफक कर रोती रही। मोहल्ले की महिलाएं उसे सांत्वना देती रही। उर्वी ने कहा कि पति की मौत के बाद हमारी जिंदगी बरबाद हो गई है। हम किसके सहारे जिएंगे। सास-ससुर बुजुर्ग हैं। आरोपियों को फांसी की सजा से कम मंजूर नहीं है।

विधायक पर भी फूटा गुस्सा
धरना दे रहे लोगों ने क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पब्लिक सड़क पर है और विधायक घर में एसी की हवा ले रहे हैं। कहा कि यदि विधायक ऐसे समय में पब्लिक के साथ नहीं है, तो उन्हें जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं है। कई लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के भाजपा व विधायक से अच्छे संबंध है, इसलिए बीजेपी के लोग भी आंदोलन में शरीक नहीं हो रहे हैं।

संडे लेट नाइट की वारदात
वारदात संडे लेट नाइट को डोभाल वाला चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी में सोनू के घर के बाहर की है। बताया जा रहा है कि सेकेंड हैंड टाटा स्ट्रॉर्म के पैसे न देने को लेकर कुछ दिन से सोनू और दीपक के बीच विवाद चल रहा था। संडे नाइट को दीपक साथियों के साथ पैसे मांगने सोनू के घर गया, तो पहले से घात लगाए बैठे सोनू ने घर के अंदर से ही दीपक व उसके साथियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगने के बाद सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी भागे, तो सोनू उनके पीछे भागा और सड़क पर गिरे मनोज के ऊपर कार चढ़ा दी। इसके बाद उन्होंने पास में नाले मेें गिरे दीपक को पकड़ा और उसके बाद उसे गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive