दून में बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने से लेकर सबसे नाजुक बनी ट्रैफिक पार्किग और सुरक्षा संबंधी मामलों पर जिला प्रशासन की सक्रियता धरातल पर दिखने लगी है.


देहरादून, (ब्यूरो): दून में बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने से लेकर सबसे नाजुक बनी ट्रैफिक, पार्किग और सुरक्षा संबंधी मामलों पर जिला प्रशासन की सक्रियता धरातल पर दिखने लगी है। शहर में सबसे अधिक भीड़-भाड़ और मशहूर पलटन बाजार में पिंक पुलिस बूथ के बाद अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा। यहां हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी। जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों के लिए भी बजट उपलब्ध करा दिया है। दरअसल कार्यभार संभालने के बाद शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएम खुद फील्ड में उतर रहे हैं। बजट जारी, 15 जगहों पर लगेंगे 22 कैमरे


पिंक बूथ के बाद डीएम ने पलटन बाजार में 15 जगहों पर 22 सीसीटीव लगाने के लिए डीएम सविन बंसल ने पुलिस विभाग को 12.05 का बजट उपलब्ध करा दिया है। जल्द ही सीसीटीवी लगाने का काम शुरू होगा। व्यापारियों को दिए आश्वासन के एक हफ्ते बाद ही पलटन बाजार में पिंक पुलिस बूथ के लिए 1.26 लाख रिलीज किए। करीब 15 दिन के भीतर पिंक बूथ बनकर स्टार्ट हो गया है। काबुल हाउस में 2 ऑटोमेटेड पार्किंग

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम की पहल पर की जा रही पार्किंग निर्माण की कवायद तेज हो गई है। ईसी रोड पर काबुल हाउस की भूमि पर 350 वाहन और नगर निगम परिसर में 500 वाहनों की क्षमता की पार्किंग निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। सप्ताहभर के भीतर दोनों पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम समेत शहर में 4 अन्य जगहों पर ऑटेमेटेड पार्किंग के लिए 5 स्थानों का चयन किया गया है, इसमें मैक्स हास्पिटल के पास की भूमि, सर्वे चौक के पास काबुल हाउस की भूमि, तिब्बती मार्केट के पास परेड मैदान में बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल के पास, पुरानी तहसील परिसर व परेड मैदान के किनारे गांधी पार्क के सामने की जगह शामिल है। इन फैसलों पर काम शुरू - पलटन बाजार में 15 स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे 22 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे- बाजार में व्यापारियों, महिलाओं व टूरिस्ट्स की होगी सुरक्षा, कैमरों के लिए 12 लाख जारी - काबुल हाउस में बनेगी 850 ऑटोमेटिक पार्किंग - इस्टीमेट तैयार, अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे पार्किंग के टेंडर - शहर में इसके अलावा 4 अन्य स्थानों पर भी बनेगी मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड पार्किंग - जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना को प्रक्रिया तेज, शासन को जल्द भेजा जाएगा एस्टीमेट

- पलटन बाजार में डीएम की ओर से स्थापित किया जा चुका है पिंक पुलिस बूथ

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive