फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। घरों को सजाने के लिए पेंट बाजार सज चुका है। हालांकि लोगों ने श्राद्ध पक्ष में भी जमकर पेंट्स पोडक्ट्स की खरीदारी की। जिससे बाजारों में रौनक दिखी। समय के साथ अब पब्लिक साफ-सफाई के लिए किसी मौके का इंतजार नहीं करते यही कारण है कि इन दिनों पेंट्स की दुकानों में व्यापार पर कोई असर नहीं पड़ा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। अब जब नवरात्र शुरू हो गया है तो इन दिनों पेंट्स का बाजार और तेजी पकड़ेगा।

देहरादून (ब्यूरो) व्यापारियों के अनुसार लोग इंटीरियर सजावट की तैयारी में जुटे है। इंटीरियर में पेंट्स की लग्जरी रेंज को लोग पंसद कर रहे हैं। इसके साथ ही मेट, ग्लीट्स, शाइन व हेल्थ शील्ड रेंज भी पंसद किए जा रहे हैैं। साथ ही एक्सटीरियर में अल्टीमा प्रोटेक्ट को खरीदना पंसद कर रहे हैं। दून में इस साल ज्यादा बारिश के कारण लोगों के घरों व व्यापार क्षेत्र पर असर पड़ा हैं। लोगों के घरों में लीकेज की समस्या आई है। जिसे देखते हुए पेंट कंपनी की ओर से स्मार्ट कलेक्शन भी तैयार किए गए हैं। छतों पर ज्यादा बारिश के कारण सीपेज की ज्यादा दिक्कत रही है, ऐसे में डैम प्रूफ की बिक्री भी काफी ज्यादा हुई है और आगे और होने की उम्मीद है।

वॉल मेकओवर पर भी फोकस
पेंट कंपनी की ओर से इंटीरियर-एक्सटीरियर के साथ वॉल मेकओवर पर कंपनी काम कर रही हंै, जिसमें खाली पेंटिंग ही नहीं वॉल मेकओवर में इटालियन टेक्सचर व वॉलपेपर के कलेक्शन की भी डिमांड मिल रही हैं।

कई कंपनी चला रही सेफ पेंट्स कैंपेन
हार्डवेयर संचालकों के अनुसार इस साल कई कंपनी की ओर से सेफ पेंट्स कैंपेन भी चलाया जा रहा है। ये कैंपेन सिटी में ही नहीं पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों व बुजुर्गों के कमरों में कौन सा पेंट लगना है इसका निर्णय लेना मुश्किल होता हैं।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive