Dehradun news: पीजी क्लासेज के लिये 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
देहरादून (ब्यूरो) कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल, सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजेज में समर्थ पोर्टल के जरिये पीजी क्लासेज का एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस जारी है। इसकी लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। इस संबंध में अपर सचिव उच्च शिक्षा डॉ। आशीष श्रीवास्तव की ओर से यूनिवर्सिटीज को लेटर भेजा गया है, जिसमें सभी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर तक कराने के निर्देश जारी किए गए हैैं।
4 नवंबर तक होंगे एडमिशनरजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट्स भी 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन में संशोधन करा सकते हैैं। इसके बाद 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कॉलेज स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें मेरिट, काउंसलिंग, प्रवेश शुल्क का भुगतान कार्य संपन्न किए जाएंगे।
वक्त पर जारी होगा रिजल्ट
उच्च शिक्षा विभाग के डिजिटल अपग्रेडेशन की इस प्रक्रिया में अभी तक स्कूलों को समर्थ पोर्टल के जरिये प्रवेश संपन्न करते हुए डिजिटल आईडी कार्ड भी दिए गए हैं। उनका Óस्टूडेंट लाइफ साइकिलÓ मॉड्यूल भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसी मॉड्यूल के माध्यम से स्टूडेंट परीक्षा शुल्क भी जमा कर सकेंगे। जिसके बाद स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड भी यहां से ही जारी किए जाएंगे। भविष्य में समय से रिजल्ट भी घोषित किए जा सकेंगे।
सरकारी यूनिवर्सिटीज में एकरूपता लाने के मकसद से एक प्रदेश, एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, व एक दीक्षांत के तहत समर्थ गवर्नेंस पोर्टल लागू किया गया है। जिससे अभी तक तीन राज्य विवि से संबद्ध सभी महाविद्यालय व परिसरों में एक ही तिथि पर प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जा रही है। इस फार्मूले के तहत अब परीक्षाएं, उनके परिणाम व छात्र संघ चुनाव एक ही तिथि पर आयोजित होंगे।
- डॉ। धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री।