रसोई का बिगड़ा बजट, दून में प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो
देहरादून (ब्यूरो) जानकारों का कहना है कि बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हो गई थी। कुछ लोगों ने इसी का फायदा उठाकर प्याज को स्टॉक कर लिया और जैसे ही मार्केट में प्याज की कमी हुई तो दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। वही कुछ व्यापारियों के अनुसार कीमतें बढऩे का एक कारण ये भी है कि नई प्याज की फसल के आने देरी हुई है जिसकी वजह से प्याज की सप्लाई कम है। वहीं मार्केट में जो प्याज अभी बिक रहा है वो पुराना है और नई प्याज के आने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।
कहां-कहां से आता है प्याजदेहरादून में प्याज की सप्लाई अलग अलग राज्यों से होती है, जिसमें गुजरात, इंदौर के खंडवा, अलवर और नासिक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्याज देहरादून में पहुंचने वाला है, जिससे पब्लिक को राहत मिल सकती है।
अन्य सब्जियों के दाम (रु प्रति किलो)
शिमला मिर्च - 60
भिंडी - 60
टमाटर - 40 से 50
बैंगन - 40
प्याज - 60 से 70
फ लों के दाम (रु प्रति किलो)
पपीता - 60
अनार - 220
सेब - 120 से 150
संतरा -100 से 120
राम फ ल -160