यूपी के सहारनपुर जिले का एक गांव ऐसा है जिसमें कम से कम 80 लोग ठगी लूट और झपटमारी के धंधे में लिप्त हैं। इन लोगों के निशाने पर देहरादून भी है। विकासनगर सहसपुर और रायवाला क्षेत्र इन लोगों के निशाने पर रहते हैं। एटीएम बदलकर लोगों के अकाउंट से पैसे साफ करने के आरोप में पकड़े गये दो युवकों से की गई पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ।

देहरादून ब्यूरो। थाना सहसपुर पुलिस ने एटीएम पर लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर बाद में उनके खाते से रकम साफ करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह उत्तराखंड और यूपी के कई शहरों में इस तरह की वारदात करता था। उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ पहले से ठगी और लूट के कई केस दर्ज हैं।

19 को सहसपुर में की ठगी
बीते 19 जून को रामपुर निवासी अब्दुल कय्यूम ने थाना सहसपुर में शिकायत की कि वह सहारा गेट स्थित हिताची एटीएम पर पैसे निकालने गया। पैसे नहीं निकले। वहां पहले से दो लोग मौजूद थे। उन्होंने मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल दिया। कुछ देर में उनके अकाउंट से 36,000 रुपये निकाल लिये।

पुलिस पहुंची बदमाशों तक
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पूर्व में इस तरह की घटनाओं में प्रकाश में आये आरोपियों का सत्यापन किया गया। जांच और सुराग हासिल करने के बाद पता चला कि इस घटना में सहारनपुर, यूपी के दो युवक शामिल हैं। बीती रात पुलिस ने प्रवेश ओर टीनू को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के 127 डेबिट कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी। आरोपियों ने थाना रायवाला क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इस मामले में थाना रायवाला में मुकदमा दर्ज है।

गांव के 80 लोग इस धंधे में
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गांव के 80 से ज्यादा लोग यही काम करते हैं। उन्हें ऐसे पैसा कमाने का आसान तरीका बना रखा है। वे पिछले काफी समय से मिलकर ये काम कर रहे हैं और यही उनका व्यवसाय बन चुका है। ये लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर एटीएम से रुपये निकाल रहे लोगों को मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और चालाकी से उनका पिन देखकर अथवा उनसे पता कर बाद में उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने इससे पहले रायवाला क्षेत्र में भी 9 जून को एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से 70 हजार रुपये निकाले थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि कि अब तक वे 100 से ज्यादा इस तरह की वारदात कर चुके हैं।

71 हजार बरामद
दोनों आरोपियों से पुलिस ने 71,000 रुपये कैश और अलग-अलग बैंकों के 127 एटीएम कार्ड बरामद किये। इसके अलावा लूट की घटनाओं में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की मोटर साइकिल भी बरामद की गई।

पकड़े गये बदमाश
-प्रवेश, पुत्र जबर सिंह, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर यूपी।
-टीनू पुत्र चन्दर बोस, निवासी ग्राम चांदपुर थाना बडगांव जिला सहारनपुर, यूपी।

Posted By: Inextlive