डीएम सविन बंसल का एक और एक्शन का ग्राउंड पर असर वेडनैसडे को देखने को मिला. डीएम ने ट्यूजडे को नगर निगम में सफाई व्यवस्था के सालों पुराने ढर्रे को एक झटके में बदलकर उसकी कमान उप नगर आयुक्त को सौंपी तो सफाई व्यवस्था की खामी भी पकड़ में आ गई.


देहरादून, (ब्यूरो): डीएम सविन बंसल का एक और एक्शन का ग्राउंड पर असर वेडनैसडे को देखने को मिला। डीएम ने ट्यूजडे को नगर निगम में सफाई व्यवस्था के सालों पुराने ढर्रे को एक झटके में बदलकर उसकी कमान उप नगर आयुक्त को सौंपी तो सफाई व्यवस्था की खामी भी पकड़ में आ गई। पता चला चला कि तहसील परिसर में 7 से अधिक सरकारी कार्यालयों और दर्जनों दुकानों वाले राजीव गांधी बहुद्देशीय कॉम्प्लेक्स में सफाई व्यवस्था में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। जिस ठेकेदार को कॉम्प्लेक्स की सफाई का जिम्मा दिया गया है, वह कूड़े को उचित स्थल पर डालने की जगह बगल की पुरानी तहसील की भूमि पर उड़ेल रहा है। इस मामले में डीएम व प्रशासक नगर निगम सविन बंसल के निर्देश पर ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।फटकार के बाद दिखा एक्शन


नगर निगम में सफाई की व्यवस्था में बदलाव के साथ ही अधिकारी फील्ड में उतरकर कूड़ा निस्तारण की स्थिति की पड़ताल करने लगे हैं। डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में सफाई व्यवस्था का जिम्मा अमीर अहमद कुरैशी (इनामुल्ला बिङ्क्षल्डग) को दिया गया है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन कूड़ा फेंकना और थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के अंतर्गत नहीं किया जा रहा था। कूड़े को उचित स्थान पर निस्तारित करने की जगह उसे पुरानी तहसील की भूमि पर खुले में फेंका जाना पाया गया। कॉन्ट्रेक्टर को 3 दिन में पैनल्टी जमा करने के निर्देश कूड़ा फेंकने को अधिनियम के अंतर्गत अपराध मानते हुए डीएम के निर्देश पर उप नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की राशि को तीन दिन के भीतर नगर निगम के पक्ष में जमा न करने पर ठेकदर की रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी करते हुए ब्याज के साथ वसूली की जाएगी। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने पुरानी तहसील में जमा कूड़े को हटाने का काम भी किया।एक्शन में नगर निगम - व्यवस्था बदलते ही नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी जाग गए हैं।- लंबे समय से सफाई व्यवस्था को लेकर पब्लिक में था हो-हल्ला- डीएम ने अफसरों के पेच कसे, फील्ड में उतरी अफसर- पैनल्टी लगने पर कूड़ा उठान में लगी कंपनियों आई हरकत में- घर-घर कूड़ा उठान को लेकर भी आए दिन आती रहती है शिकायतें- इस पर भी हो सकती है कार्रवाई, डीएम का सफाई पर सबसे ज्यादा फोकसकूड़ा उठान कंपनियों के पास वाहन कम

डीएम के निर्देश पर उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल ने सफाई व्यवस्था के साथ ही कूड़ा उठान एवं कूड़ा वाहन संचालन आदि की व्यवस्था का परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम से कूड़ा उठान के लिए अनुबंधित कंपनी इकोनवेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, वाटरग्रेस, सनलाइट के कूड़ा उठान रूट और वाहन व्यवस्था को परखा। पाया गया कि कूड़ा उठान के वाहनों की संख्या कम है, जिस पर संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया। कूड़ा डालने पर सख्त कार्रवाई डीएम सविन बंसल ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालने वालों की निगरानी की जाए। जो भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम के निर्देश पर सफाई व्यवस्था के साथ ही कूड़ा उठान और कूड़ा वाहन संचालन की व्यवस्थाओं का इंस्पेक्शन किया गया। इस दौरान अनुबंधित कंपनियों के कूड़ा उठान रूट व वाहन व्यवस्था में कई खामियां मिली, जिस पर संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किए गए। गोपाल राम बिनवाल, उप नगर आयुक्त

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive