दून से 270 किमी दूर ओमिक्रॉन
देहरादून (ब्यूरो)। दून में बॉर्डर समेत रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी में सैंपलिंग शुरू करने के प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया जा चुका है। इसके तहत रेलवे स्टेशन, आशारोड़ी बॉर्डर, आईएसबीटी, कुल्हाल बॉर्डर व जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सैंपलिंग के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन, इसके बावजूद कई जगहों पर सैंपलिंग शुरू नहीं हो पाई है।
दिल्ली तक पहुंच चुका ओमिक्रॉनदिल्ली में सोमवार ओमिक्रॉन का पेशेंट रिपोर्ट हुआ था। वह व्यक्ति तंजानिया से लौटा था। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग की गई तो ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी। ऐसे में ओमिक्रॉन अब दून से ज्यादा दूर नहीं है।
एक हफ्ते में इतने पैसेंजर आए
दिन - पैंसेजर (लगभग)
1 दिसम्बर - 2790
2 दिसम्बर - 2147
3 दिसम्बर - 1802
4 दिसम्बर - 3164
5 दिसम्बर - 3305
6 दिसम्बर - 2404
7 दिसम्बर - 2205
यह भी लापरवाही
- दून रेलवे स्टेशन पर आने वाले पैंसेजर की सैंपलिंग न होना
- रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग न होना।
- रेलवे स्टेशन पर अधिकतर लोगों का मास्क न पहनना।
- स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होना।
सैंपलिंग करने वाली कंपनी टेंडर खत्म
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद दून रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी से जांच टीम को हटा दिया है। इसके साथ ही जांच करने वाली प्राइवेट कंपनी का टेंडर भी खत्म कर दिया गया था। अब हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम अपने स्टाफ से सैंपलिंग कराने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इसके विपरीत विभाग के पास स्टाफ की शॉटेज है। ऐसे में दून के आशारोड़ी बॉर्डर व जौलीग्रांट एयरपोर्ट में ही सैपंलिग शुरू हो पाई है। जबकि आईएसबीटी व रेलवे स्टेशन में अब भी सैंपलिंग का इंतजार करना पड़ रहा है।
dehradun@inext.co.in