तीन दिन से सरकारी छुट्टी होने के कारण मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग घरों से अपने काम के लिए निकले जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस दिनभर व्यवस्था संभालती रही। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार को मतदान के लिए सरकारी छुट्टी थी। मंगलवार को जैसे ही सरकारी कार्यालय स्कूल व अस्पताल खुले तो भारी संख्या में लोग शहर में निकले। इस दौरान घंटाघर दिलाराम बाजार राजपुर धर्मपुर हरिद्वार रोड पर जाम लग गया। वहीं शाम को शोभायात्रा निकलने के कारण जाम की स्थिति बन गई।


देहरादून (ब्यूरो)। दूसरी ओर चुनाव ड्यूटी में गए सीपीयू व यातायात पुलिसकर्मी अब तक नहीं लौट पाए हैं। ऐसे में जिन-जिन जगहों से जाम की सूचनाएं मिल रही थी, वहां टीम भागती रही। यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि कुछ जगहों से यातायात दबाव की शिकायतें मिली थी, जहां टीम भेजकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए गए अधिकतर पुलिसकर्मी अभी नहीं लौटे हैं। ऐसे में जो फोर्स उपलब्ध है, उसी से काम चलाया जा रहा है। जाम लगने का एक कारण ये भी रहा कि तीन दिनों में सरकारी कार्यालय खुले, जिसके कारण एकदम से शहर में भीड़ बढ़ गई। dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive