दून की सड़कों पर दौडऩे वाले अधिकांश वाहनों पर प्रॉपर नंबर प्लेट नहीं है जो रूल्स का वॉयलेशन है. इस पर जब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमों ने पड़ताल की तो कई इलीगल नंबर प्लेट लगे वाहनों पर एक्शन लिया.

देहरादून ब्यूरो: ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 77 परसेंट व्हीकल्स पर प्रॉपर नंबर प्लेट नहीं थी। या तो वे लोग फैंसी नंबर प्लेट यूज कर रहे थे या फिर नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाहनों पर लगी थी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीन ने 86 वाहनों की नंबर प्लेट चेक कीं, जिनमें से 67 इलीगल मिलीं।

सीएम हेल्पलाइन में मिली शिकायत
आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार सीएम हेल्पलाइन और ऑफिस में पब्लिक के माध्यम से शिकायतें मिल रही थीं। जिसमें कुछ व्हीकल ओनर पर अपने वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट और कॉमर्शियल वाहनों में पीली नंबर प्लेट की जगह सफेद नंबर प्लेट लगाकर संचालन किया जा रहा है, जो की मोटरयान नियमों का उल्लंघन है। जिसके बाद आरटीओ ने सिटी में चार टीमों को चेकिंग की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, सहारनपुर रोड, चकराता रोड व हरिद्वार रोड पर वाहनों की चेकिंग की तो खुलासा हुआ।

ये मिली कमी


नहीं लगी थी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
नंबर प्लेट मिली टूटी हुई
कई गाडिय़ों में पीली नंबर प्लेट नहीं
कई नंबर प्लेट का कलर मिला फेड
फैन्सी नम्बर प्लेट मिली

ये हुई कार्रवाई


वाहनों की चेकिंग - 86
प्रॉपर नहीं थी नंबर प्लेट - 67
वाहन हुए सीज - 5
कॉमर्शियल वाहन में सफेद नंबर प्लेट - 3

7 दिन में बदलनी होगी नंबर प्लेट


आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी के अनुसार आरटीओ राजेंद्र विराटिया की अगुवाई में परिवहन कर अधिकारी एम डी पपनोई, जितेंद्र बिष्ट, अनुराधा पंत और श्वेता रौथाण को जिम्मेदारी सौंपी गई.चेकिंग के दौरान टीम ने 86 वाहनों के चालान किए। इनमें से 5 वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही 67 वाहनों में नियम के अनुसार नंबर प्लेट लगी ना पाए जाने पर चालान किया गया। तीन कॉमर्शियल वाहनों में भी सफेद नंबर प्लेट लगी पाए जाने पर चालान किया गया एवं वाहन स्वामी को मौके पर ही हिदायत दी गई कि वह सात दिन में नंबर प्लेट सही लगाकर प्रस्तुत किए।

कई ट्रैवल कंपनीज को नोटिस


चेकिंग के दौरान कई सरकारी ऑफिस में लगे कॉमर्शियल वाहन में सफेद नम्बर प्लेट मिली। जिस पर संबंधित टूर एवं ट्रैवल कंपनी के स्वामी को भी नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही संबंधित अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि कि वह टूर एंड ट्रेवल के मालिक को अपने स्तर से वाहन में नियमानुसार नंबर प्लेट लगाई जाने के लिए निर्देशित करें।

शिकायत मिल रही थी कि कई कॉमर्शियल वाहनों में सफेद नंबर प्लेट लगाकर संचालन किया जा रहा है। चेकिंग में कई वाहन स्वामी को पकड़ा गया। जिसके बाद चालान कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
शैलेश तिवारी, आरटीओ एनफोसमेंट देहरादून

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive