मोडिफाइड साइलेंसर को लेकर अब महिलाएं, सीनियर सिटीजन आ रहे आगे
-साइलेंसर के खिलाफ पिछले वर्ष से पुलिस का अभियान जारी, एक बार फिर कार्रवाई
-ट्रैफिक उल्लंघन के आरोप में बुलडोजर से ध्वस्त किए गए सैकड़ों मोडिफाइड साइलेंसर
बुलडोजर चलाकर किए नष्ट
तमाम क्षेत्रों में मोडिफाइड व रेट्रो साइलेंसर यूज कर वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने 510 वाहनों साइलेंसर उतारकर पुलिस ऑफिस में रखे। उसके बाद उनके ऊपर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट किया।
-रायपुर
-सहस्रधारा रोड
-मालदेवता
-पटेलनगर
-राजपुर रोड
-प्रेमनगर
-हरिद्वार रोड लोग पुलिस को कर रहे फोन
-सीनियर सिटीजन
-महिलाएं
-क्षेत्रवासी
अब केस होगा दर्ज
दून पुलिस का वाहन चालकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों में कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही यूज करें। कहा, भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा साइलेंसर उतरवाकर उसको नष्ट कर दिया जाएगा।
dehradun@inext.co.in