लो जी अब महंगाई के बीच किराया व माल भाड़ा भी महंगा हो गया। स्टेट में रोडवेज बस समेत सभी प्रकार के निजी व्यावसायिक वाहनों में सफर और मालवाहक वाहनों में भाड़ा आज से महंगा हो जाएगा। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने फ्राइडे देर शाम किराये में 15 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद स्पष्ट हो गया है कि सैटरडे से ट्रांसपोर्टर बढ़ा हुआ किराया लेंगे। रोडवेज की बसों का किराया प्राइवेट बसों की तुलना में करीब 20 परसेंट ज्यादा होगा।

देहरादून, ब्यूरो:
स्टेट में निजी ट्रांसपोर्टरों की लंबे समय से किराया बढ़ोत्तरी को लेकर मांग चली आ रही थी। यह डिमांड आखिरकार परिवहन विभाग ने फ्राइडे शाम पूरी कर दी। हालांकि, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) ने किराया वृद्धि के लिए मंजूरी वेडनसडे को ही दे दी थी। लेकिन इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से ट्रांसपोर्टर बढ़ा हुआ किराया वसूल नहीं कर सकते थे। फिलहाल, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अथॉरिटी ने निजी बसों का मूल किराया 20 परसेंट बढ़ाया है।
किराया वृद्धि पर एक नजर
-प्राइवेट बसों, टैक्सी, विक्रम, ऑटो में आज से बढ़ी दरों पर सफर
-रोडवेज में निजी बसों की अपेक्षा 20 परसेंट ज्यादा होगा किराया
-फस्र्ट टाइम ई-रिक्शा और रेंटल बाइक का किराया भी तय
-एंबुलेंस का किराया आम सहमति न बनने के कारण तय नहीं हो पाया।
-किराया बढ़ोत्तरी उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र में ही लागू होगी।

---------------------
अब ये होगा नया किराया
-मैदानी मार्गों पर किराया 1.28 रुपये
-पर्वतीय मार्गों पर 1.83 रुपये

पहले ये था किराया
-मैदानी मार्ग पर 1.05 रुपये
- पर्वतीय मार्ग पर 1.50 रुपये
(किराया प्रति किमी, प्रति यात्री)
----------------------------

माल वाहनों का किराया
-मैदानी मार्गों पर अधिकतम भाड़ा 40 पैसा प्रति कुंतल प्रति किमी
-पर्वतीय मार्गों पर 60 पैसा प्रति कुंतल प्रति किमी

सुपर डीलक्स वॉल्वो का किराया तीन गुना साधारण बस
- रोडवेज की बसों में मैदानी मार्गों पर किराया 1.53 रुपये होगा।
- पर्वतीय मार्गों पर 2.19 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री होगा।
- अब तक यह किराया मैदानी मार्ग पर 1.26 रुपये और पर्वतीय मार्ग पर 1.80 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री था।

अन्य बसों का किराया
सामान्य (थ्री बाई टू सीटर) एसी बसों का किराया मूल किराये से सवा गुना अधिक होगा।
- डीलक्स (टू बाई टू सीटर) एसी बस का किराया मूल किराये से 1.90 गुना अधिक होगा।
- सुपर डीलक्स वॉल्वो बस का किराया तीन गुना अधिक होगा। टैक्सी का किराया वाहन की श्रेणी के हिसाब से बढ़ा है।

ज्यादा किराए पर कार्रवाई तय
ट्रांसपोर्ट सचिव व कमिश्नर अरङ्क्षवद हयांकी ने बताया कि माल वाहनों का मैदानी मार्गों पर अधिकतम भाड़ा 40 पैसा प्रति कुंतल प्रति किमी और पर्वतीय मार्गों पर 60 पैसा प्रति कुंतल प्रति किमी होगा। बताया कि नोटिफिकेशन से अधिक किराया लेने की कंप्लेन मिलती है तो ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

आईएसबीटी से घंटाघर तक का किराया
-सिटी बस--18 रुपए
-विक्रम --20 रुपए
-ई-रिक्शा--30 रुपए प्रति सवारी
-ऑटो -- 90 रुपये प्रति तीन सवारी
-इलेक्ट्रिक बस - 15 रुपये

नहीं बढ़ा ई-बस का किराया
बढ़े किराए के तहत ई-बसों को किराया नहीं बढ़ाया है। इसके लेकिर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने विरोध जताया है। कहा है कि ई-बसों का किराया न बढऩे का असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पड़ेगा।
----
नया किराया अपडेट करने का काम शुरू किया जा चुका है। सैटरडे सुबह से बसों में नया किराया वसूला जाएगा। ज्यादा असर पर्वतीय मार्गों पर पड़ेगा। यूपी, दिल्ली या दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों में किराये में वृद्धि कम होगी।
-दीपक जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive