Dehradun News: अब यू-विन पोर्टल पर रहेगा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड
देहरादून, (ब्यूरो): गर्भवती महिलाओं व बच्चों के वैक्सीनेशन को फैसिलिटेट बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा तैयार यू-विन एप व पोर्टल उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिये खासा फायदेमंद साबित हो रहा है। स्टेट में यू-विन पोर्टल पर अब तक 1,68,326 गर्भवती महिलाएं, 0 से 1 आयु वर्ग के 2,88,907 बच्चे व 1 से 5 आयु वर्ग के 1,41,491 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो जा चुका है। जिन्हें वैक्सीनेशन से संबंधित सभी सूचनाएं व सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही हैं। जबकि, वैक्सीनेशन के बाद लाभार्थियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वैक्सीनेशन को आसान बनाने में जुटी सरकार
सरकार यू-विन पोर्टल व एप के माध्यम से प्रदेश की गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों के वैक्सीनेशन को आसान बनाने में जुटी है। बाकायदा, इसके लिये स्टेट की गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों का केंद्र सरकार की ओर से तैयार यू-विन पोर्टल व एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिससे जच्चा-बच्चा के वैक्सीनेशन की सभी जानकारियां उनके फोन पर आसानी से एक्सेसेबल हो सके। यू-विन पर अब तक स्टेट की 1,68,326 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जिलेवार रजिस्ट्रेशन -देहरादून-- 24753-अल्मोड़ा --6186-बागेश्वर--3969-चमोली --6893-चंपावत--4091-हरिद्वार-- 35011-नैनीताल-- 21411-पौड़ी--7674-पिथौरागढ़--7499-रूद्रप्रयाग-- 3460-टिहरी-- 8862-ऊधमसिंहनगर--33452 -उत्तरकाशी --5065
0 से 1 तक 2,88,907 बच्चों का रजिस्ट्रेशनबताया गया है कि पूरे स्टेट में अब तक 0 से 1 आयु वर्ग के 2,88,907 बच्चों का रजिस्ट्रेशन यू-विन पर हो चुका है। इसके तहत अल्मोड़ा जिले में 9764, बागेश्वर 5275, चमोली 8332, चम्पावत 6366, दून 53624, हरिद्वार 62488, नैनीताल 30677, पौड़ी 14132, पिथौरागढ़ 11681, रूद्रप्रयाग 5026, टिहरी 11913, ऊधमसिंहनगर 61466 व उत्तरकाशी में 8163 बच्चे शामिल हैं। ऐसे ही 1 से 16 आयु वर्ग के 1,41491 बच्चों का रजिस्ट्रेशन यू-विन ऐप पर किया गया है। -यू-विन एप पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के रजिस्ट्रेशन के बाद जच्चा-बच्चा के वैक्सीनेशन।-अलग-अलग अंतराल में लगने वाले वैक्सीन व समय की जानकारी उन्हें मोबाइल पर मिल सकेगी।-एप के जरिए लाभार्थी वैक्सीन के लिये ऑनलाइन स्लॉट भी बुक कर सकेंगे।-वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, अस्पताल व वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट भी कर सकेंगे डाउनलोड।-स्टेट में यू-विन पोर्टल व एप पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराये जाने से वैक्सीनेशन में आई तेजी। 11942 आशा वर्कर्स रजिस्टर्ड
वैक्सीनेशन को धार देने के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का रजिस्ट्रेशन यू-विन पोर्टल व एप पर किया जा रहा है। अब तक स्टेट की 280 स्वास्थ्य सुविधाएं व 314 डिलीवरी प्वाइंट रजिस्टर्ड किए गए हैं। जबकि, 2082 सब सेंटर, 11730 सेशन साइट्स, 2429 वैक्सीनेटर्स व 11942 आशाएं रजिस्टर्ड की गई हैं। राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयासरत है। कई स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन कर लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो, सुनिश्चत करने को यू-विन पोर्टल व एप को बढ़ावा दिया जा रहा है।-डॉ। धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री.
dehradun@inext.co.in