अब फर्श पर नहीं कटेगी रात
देहरादून, ब्यूरो।
दून हॉस्पिटल की महिला विंग में प्रेग्नेंट महिलाओं को बेड के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। हाल यह था कि कई महिलाओं को बरामदे के फर्श पर रात काटनी पड़ रही थी। 17 जुलाई को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की, इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने मामले की सुध ली और अब व्यवस्थाएं बहाल हुई हैैं।
आयोग ने किया था इंस्पेक्शन
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य महिला आयोग की टीम ने भी हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया था और अव्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए पर्याप्त बेड का अरेंजमेंट करने के निर्देश दिए थे। हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीजों की संख्या ज्यादा होने का हवाला दिया था बताया था कि दूसरे हॉस्पिटल्स से भी पेशेंट रेफर होकर दून हॉस्पिटल पहुंचते हैैं, ऐसे में व्यवस्था जुटाने में दिक्कतें हो रही हैैं। हालांकि, अब हॉस्पिटल प्रशासन ने 16 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था की है। जिससे, फर्श पर लेटने को मजबूर महिलाओं को अब बेड मुहैया हुआ है।
ये हुआ सुधार
- महिला विंग में लगाए गए 16 और बेड।
- 24 घंटे की गई पानी की व्यवस्था बहाल।
- सफाई के लिए टॉयलेट में फिनाइल व क्लीनर के इंतजाम।
- अब जमीन पर नहीं बैठेगा कोई पेशेंट।
डॉ। केसी पंत, एमएस, दून हॉस्पिटल