सीबीएसई की ओर से दीक्षा पोर्टल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग में बच्चों के लिए सभी तरह की एजुकेशन से सबंधित जानकारी उपलब्ध हैं. इसमें एजुकेशनलिस्ट एक्सपट़्र्स व इंस्टीट्यूट की एजुकेशन सबंधी सामग्री के अलावा आनसर शीट भी उपलब्ध रहेगी. इस पोर्टल के एजुकेशनल विडियो के जरिए सभी सब्जेक्ट्स के चैप्टर को प्रेजेंट किया गया है व चैप्टर को समझाया है. जिसे बच्चे आसानी से समझ सके।

- सारी सूचनायें वेबसाइट पर अपलोड करने के दिए निर्देश

देहरादून, (ब्यूरो)। अगर आपको सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से जुड़ी कोई इंफॉर्मेशन चाहिए तो हो अब एक क्लिक में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। यह जानकारी हर रीजन के अनुसार अपडेट हो इसके लिए भी तैयारी की गई है। बच्चों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट से लेकर एजुकेशनल विडियो की साइट की भी जानकारी दी है। सीबीएसई के रीजनल ऑफिस से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रबंधक को यह पत्र भेज जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

वेबसाइट में मिलेंगी मार्कशीट
सीबीएसई के आरओ डॉ। रनवीर सिंह ने बताया कि 2004 के बाद के सभी स्टूडेंट के दसवीं व बारहवीं की मार्क शीट, पासिंग सर्टिफिकेट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्म में डिजिलॉकर में उपलब्ध हैं। इसके लिए स्टूडेंट साइट पर क्लिक कर इसे प्राप्त कर सकेंगे।

एग्जाम की जानकारी मिलेगी पोर्टल में
बच्चों को सभी पोर्टल बोर्ड एग्जाम की भी सारी जानकारी पोर्टल के माध्यम से ले सकेंगे। स्टूडेंट को सभी वेबसाइड की जानकारी देने के लिए स्कूल बोर्ड में मेंशन करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके तहत एग्जामिनेशन बाई लॉज, बच्चों को बीते सालों के प्रश्न पत्र भी मिल सकेंगे, इसके अलावा डायरेक्ट एडमिशन प्रोसीजर, परेंट्स को पोर्टल से शॉटेज ऑफ एटेडेंस तक की जानकारी मिल सकेगी, यहां तक की एग्जाम सकुर्लर समेत सभी जानकारी भी स्टूडेंट को यहां मिलेगी।

बच्चों के लिए एजुकेशन सेक्टर में बहुत काम हुए हैं। लेकिन, जानकारी न होने के कारण बच्चे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसे देखते हुए सभी स्कूलों व नवोदय विद्यालय समिति को यह पत्र भेजा गया है।
डॉ। रनबीर सिंह, रीजनल ऑफिसर, सीबीएसई देहरादून

Posted By: Inextlive