राज्य परिवहन निगम की सुपर डीलक्स वॉल्वो बसों में अब यात्रियों के बैठने से 30 मिनट पहले एसी ऑन करना होगा। यात्रियों की ओर से शिकायत की जा रही थी कि बसों के प्लेटफॉर्म पर लगने के बावजूद एसी बंद रहता है। जिससे यात्रियों को बाहर गर्मी में इंतजार करना पड़ता है। परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने समस्त डिपो एजीएम को आदेश दिए हैं कि प्लेटफॉर्म पर बस लगते ही एसी ऑन किए जाएं। ऐसा न करने पर संबंधित बस ऑपरेटर के बिल से दो हजार रुपये की कटौती की जाएगी।


देहरादून (ब्यूरो)। परिवहन निगम की इस समय 50 वॉल्वो बसें संचालित हो रहीं। इनमें 32 देहरादून डिपो से जबकि बाकी ऋषिकेश, हरिद्वार व हल्द्वानी से संचालित होती हैं। पूरे प्रदेश से 42 वॉल्वो बसें दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं, जबकि बाकी चंडीगढ़, गुरुग्राम व कटरा के लिए चल रही। इन सभी बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग होती है। इनमें उच्च श्रेणी के यात्री सफर करते हैं। किराया भी साधारण बस के मुकाबले ढाई गुना है। गर्मियों में इन बसों में सीट मिलना मुश्किल रहता है। मौजूदा समय में सभी बसें फुल चल रहीं। इसके बावजूद यात्रियों को बसों में एसी की सुविधा नहीं मिल रही।

नहीं ऑन करते एसी
आरोप है कि बस अड्डे पर बसें आधे से पौन घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर लग जाती हैं और यात्री जैसे-जैसे आते रहते हैं, बस में बैठते रहते हैं। बावजूद इसके बसों का एसी चालू नहीं किया जाता। इस कारण यात्रियों को बस से बाहर उतरकर प्लेटफॉर्म पर ही गर्मी झेलनी पड़ रही। कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत लिखित में जबकि कुछ ने ऑनलाइन भेजी है। dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive