अब पता चल रही नो पार्किंग जोन की 'कीमत
देहरादून, ब्यूरो: एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए सड़कों पर अनावश्यक खड़े किये जाने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार क्लैंपिंग व टोइंग की कार्यवाही की जा रही है। ये कार्रवाई गत वर्ष की तुलना में कई गुना ज्यादा दर्ज की गई है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थता व पर्याप्त फोर्स न होने के कारण नो-पार्किंग में खड़े किये जाने वाले वाहनों पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पाई। बताया कि सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक इंसपेक्टर, प्रभारी इंस्पेक्टर्स और सीपीयू को निर्देशित किया गया है।
वर्ष 2021 में क्लैंप व क्रेन से कार्रवाई
माह---कार्रवाई
जनवरी---116
फरवरी---290
मार्च---351
अप्रैल--13
मई---1
जून---178
जुलाई---404
------
कुल--1353
------
वर्ष 2022 में क्लैंप व क्रेन से कार्रवाई
माह---कार्रवाई
जनवरी---1307
फरवरी---1282
मार्च---1409
अप्रैल--1562
मई---2748
जून---2681
जुलाई---1159
------
कुल---12148
------
क्लैंप से ज्यादा कार्रवाई
इस बार टै्रफिक पुलिस ने क्लैंप से कार्रवाई का नया तरीका ईजाद किया है। जबकि गत वर्ष 2021 में क्लैंप की शुरुआत ही नहीं हो पाई थी। आंकड़ों के अनुसार इस बार क्लैंप से जहां 7705 वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं, क्रेन से 4443 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
-2021 में क्रेन से 868 वाहनों पर हुई कार्रवाई।
-दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की संख्या रही 485
-2022 में क्रेन से 7705 वाहनों पर की गई कार्रवाई
-क्रेन मोबाइल से 3031 चौपहिया वाहन उठाए गए
-क्रेन मोबाइल से ही 1412 वाहनों पर हुई कार्रवाई
- ई-चालान का करें ऑनलाइन पेमेंट
-उत्तराखंड पुलिस व एसबीआई के बीच एमओयू हुआ साइन
देहरादून, अब लोगों को ई-चालान भुगतान के लिए ऑनलाइन की सुविधा मिलने की तैयारी है। सीएम के निर्देश व डीजीपी के मार्गदर्शन में बुधवार को उत्तराखंड पुलिस व एसबीआई के बीच ई-चालान मशीन के द्वारा किये जा रहे चालान के ऑनलाइन पेमेंट को लेकर एमओयू साइन हुआ।
लगातार उठ रही थी डिमांड
बताया गया है कि कई बार बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों व राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों से आने वाले लोगों के वाहनों का अक्सर ट्रैफिक वॉयलेशन में ई-चालान हो जाता है। लेकिन, वे चालान भुगतान के लिए नहीं पहुंच पाते हैं। जिस कारण पेंडेंसी बढ़ जाती है। ऐसे में उनकी ओर से अक्सर ऑनलाइन पेमेंट की डिमांड की जाती है। इसको देखते हुए ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट उत्तर्रांड व एसबीआई के बीच लंबे समय से मंथन जारी रहा। इस दौरान कई तकनीकी पहलुओं पर भी विचार विमर्श हुआ। अब निर्णय लिया गया है कि ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान संभव होगा। इससे लोगों का समय बचने के साथ ही ट्रैफिक कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एसबीआई और ट्रैफिक पुलिस के बीच हुआ एमओयू के बाद लोग घर बैठे अपना ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे। ट्रैफिक डायरेक्टर मुख्तार मोहसिन के मुताबिक ई-चालान के लिए ऑनलाइन सुविधा की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिससे लोग परेशान थे। बताया कि ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को अब फाइनल टच दिया जा रहा है। एमओयू पर साइन ट्रैफिक डायरेक्टर मुख्तार मोहसिन व एसबीआई के डीजीएम राजकुमार सिंह ने किए। इस दौरान कई अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in