लगातार नौवें दिन भी दूनाइट्स को मौसम ने कोई राहत नहीं दी। दिन का टेंपरेचर फिर से 40 के पार रहा। शाम को आसमान में कुछ बादल नगर आये। हवाएं भी चली लेकिन इन पछवा हवाओं से राहत मिलने के बजाए परेशानी बढ़ गई। कुल मिलाकर फ्राइडे को दूनाइट््स को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा।

देहरादून ब्यूरो।
2 जून के बाद से लगातार दून में टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है। 5 जून को टेंपरेचर 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो नॉर्मल से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था और पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा था। फ्राइडे को दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा था। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मामूली राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के माने तो राज्य के कुछ हिस्सों में सैटरडे से हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। दून के हालांकि सैटरडे को भी टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास ही बने रहने की संभावना बनी हुई है। लेकिन शाम के वक्त गरजने वाले बादल बनने और बहुत हल्की बारिश होने से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है। दून के साथ ही राज्य के पर्वतीय हिस्सों में कहीं-कहीं सैटरडे को सतही हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों के स्थिति में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।

कुछ जगह अच्छी बारिश
फ्राइडे को राज्य के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में 19 मिमी बारिश हुई, जखोली में 15 और अगस्त्यमुनि में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। चमोली जिले के पोखरी में भी 5 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताली और चम्पावत जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मानसून के अभी दूर
लगातार तेज गर्मी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस बार मानसून कुछ जल्दी दस्तक दे सकता है। लेकिन, फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून एक या दो दिन लेट होने की संभावना है। यानी कि यदि कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं हुआ तो दून में मॉनसून 25 जून के आसपास ही पहुंच पाएगा। उससे पहले प्री-मॉनसून की बौछारें पडऩे की उम्मीद की जा रही है।

Posted By: Inextlive