Dehradun News: पार्किंग चार्ज के साथ अब देना होगा जीएसटी भी
देहरादून (ब्यूरो) सिटी में गांधी रोड, आईएसबीटी से लेकर फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग के रेट में पहले और अब काफी अंतर है। ये अंतर 18 परसेंट जीएसटी के कारण भी है। वहीं, हर घंटे पार्किंग के चार्ज बढ़ते जाएंगे। नगर निगम हर घंटे चार्ज जोड़ेगा जबकि एमडीडीए के शुरुआती रेट 8 घंटे के लिए तय किए गए हैैं। इसके बाद एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा।
आईएसबीटी पार्किंग के रेटआईएसबीटी में पहले और अब के पार्किंग के रेट में अंतर है। पहले टूव्हीलर को पहले 8 घंटे के लिए 20 रुपये कीमत चुकानी पड़ती थी। जबकि इसके बाद अगले 8 घंटे के लिए 20 रुपये और चुकाने होते थे। लेकिन अब टूव्हीलर के पहले 8 घंटे के लिए 24 रुपये और इसके बाद हर एक घंटे के 10 रुपये जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 18 परसेंट जीएसटी एक्स्ट्रा लिया जाएगा।
फोर व्हीलर के भी बढ़े चार्ज
आईएसबीटी में पहले फोर व्हीलर को पहले 8 घंटे के 30 रुपये चुकाने पड़ते थे। इसके बाद हर 8 घंटे में 30 रुपये देने होते थे। अब नए दरों के अनुसार पहले 8 घंटे के लिए जीएसटी सहित 35 रुपये 40 पैसे देने होंगे। 8 घंटे के बाद प्रति घंटे के अनुसार 20 रुपये प्लस जीएसटी एक्स्ट्रा देना होगा।
नगर निगम पार्किंग के रेट
नगर निगम में चार जगह पार्किंग हैैं, यहां भी दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चार्ज में अंतर है। इनमें टू व्हीलर के पहले एक घंटे के लिए पार्किंग के 15 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। जबकि इसके बाद अगले 3 घंटे के 30 रुपये प्लस जीएसटी भुगतना होगा। जबकि 3 घंटे से ज्यादा देर पार्किंग के 50 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा।
फोर व्हीलर पार्किंग में पहले एक घंटे के 20 रुपये प्लस जीएसटी लिया जा रहा है। जबकि अगले 3 घंटे के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी, 3 घंटे से ज्यादा के लिए 60 रुपये प्लस जीएसटी वसूला जाएगा।
नगर निगम के पास चार पार्किंग हैैं, जिन्हें दो अलग-अलग टेंडर के माध्यम से अलग-अलग एंजेसी को दिया गया है। ये दोनों ही एंजेसी हमें विद जीसएटी पे करती हंै। इसलिए अब ये पब्लिक से भी जीएसटी वसूल रही होंगी। -:
राहुल कैथोला, भूमी कर अधीक्षक, नगर निगम dehradun@inext.co.in