स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में चल रहे निर्माण कार्य फाइनल स्टेज में हैं. स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे अधिकांश कार्य पूरे हो गए हैं लेकिन कई काम अभी भी बाकी हैं. स्मार्ट सिटी के ये अधूरे कार्य अब डीएम और सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका के निशाने पर आ गए हैं.

देहरादून (ब्यूरो) : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों और कंपनियों पर डीएम ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने स्मार्ट रोड में चयनित हरिद्वार रोड का काम देख रही सत्य साईं कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) स्मार्ट सिटी ने कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

डेड लाइन पूरी, काम अधूरा
जनसुनवाई के दौरान स्मार्ट रोड के तहत प्रिंस चौक से आराघर के बीच किए जा रहे कार्यों में लापरवाही का डीएम ने संज्ञान लिया। पता चला कि निर्माण कंपनी सत्य साई को यहां का कार्य 4 नवंबर तक पूरा करना था। लेकिन, काम न केवल अभी अधूरा है, बल्कि सड़क के हाल भी बुरे हैं। इस रोड की खराब हालत को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पहले ही नाराजगी जता चुुके हैं।

परेड ग्राउंड में ये सभी काम कंप्लीट

- 2200 केएल का रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक
- 545 मीटर साइकिल ट्रैक
- 80 प्लस कैपेसिटी की वीआईपीसी कार पार्किंग
- 40 प्लस सिटिंग कैपेसिटी का वीआईपी स्टेज

समय पर नहीं किया काम, तो करार होगा खत्म
घंटाघर से2 किमी दायरे में चार रोड स्मार्ट होंगी, जिनका कार्य तेजी से चल रहा है। पहले यह काम रूफ एंड ब्रिज कंपनी के पास था। जिसने दो साल तक रोड वर्क शुरू ही नहीं किया। कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के बाद यह काम पीडब्ल्यूडी की पीआईयू यूनिट को सौंपा गया। पीआईयू पीडब्ल्यूडी स्मार्ट सिटी के ईई प्रवीन कुश ने बताया कि स्मार्ट रोड का काम तेजी से चल रहा है। लापरवाही पर ठेका कंपनियों के विरुद्ध सीईओ के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। सत्य साईं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कहा, संतोषजनक जवाब न मिलने पर करार खत्म कर दिया जाएगा।

स्मार्ट रोड का काम 80 परसेंट

पीआईयू के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश ने बताया कि चकराता रोड, राजपुर रोड, हरिद्वार रोड और ईसी रोड को स्र्माट रोड के रूप में डेवलप किया जा रहा है। स्मार्ट रोड 7 मीटर चौड़ी होंगी। सड़क के दोनों ओर 1.8 मीटर के फुटपाथ बनाए जाएंगे। सड़कें फुलवारी और प्लांटेशन से सजाई जाएंगी। बिजली पोल अंडर ग्राउंड होंगे। स्मार्ट रोड पर बिजली और अन्य तार ओपर में कहीं भी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक स्मार्ट रोड का काम 80 परसेंट पूरा हो गया है।

ब्रिज एंड रूफ और ङ्क्षहदुस्तान वक्र्स आउट, कई रडार पर
स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही पर इससे पहले स्मार्ट रोड का ही काम कर रही ब्रिज एंड रूफ कंपनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, चाइल्ड फ्रेंडली सिटी परियोजना में टेंडर प्रक्रिया में ढिलाई बरतने पर ङ्क्षहदुस्तान स्टील वक्र्स लि। को भी ब्लैक लिस्ट किया गया है। अब कार्रवाई की जद में सत्य साई कंपनी भी आ गई है। बताया जा रहा कि अभी कई और कार्यदायी एजेंसियों रडार पर हैं।

प्रिंस चौक से आराघर तक का काम 22.80 करोड़
स्मार्ट रोड के तहत प्रिंस चौक से आराघर के बीच 22.80 करोड़ रुपये के कार्य किए जा रहे हैं। परियोजना में 1.5 किलोमीटर भाग पर दोनों तरफ 2700 मीटर की नाली का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बिजली की लाइनों को भूमिगत करने के लिए 3000 मीटर भाग पर डक्ट बनाई जा रही है। इसके अलावा 80 मीटर भाग पर सीवर लाइन, पुल पिट चैंबर, सीवर मेनहोल, सीवर कनेङ्क्षक्टग चैंबर, फुटपाथ निर्माण, लाइटङ्क्षनग व लैंडस्केङ्क्षपग के कार्य किए जाएंगे। हालांकि निर्माण की रफ्तार इतनी धीमी है कि पूरी सड़क पर स्थिति अस्त-व्यस्त है।

स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को जल्द से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट रोड की प्रगति कम है, जिस पर संबंधित कंपनियों के विरुद्ध एक्शन लिया जा रहा है। सभी कार्य डेटलाइन के भीतर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-सोनिका, डीएम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

dehradun@inext.co.in

ये रोड बनाई जा रही स्मार्ट

- राजपुर रोड
- चकराता रोड
- गांधी रोड
- ईसी रोड

स्मार्ट रोड में हो रहे ये काम

- सड़कों का चौड़ीकरण
- सड़कों का सौंदर्यीकरण
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी
- मल्टी यूटिलिटी डक्ट
- फुटपाथ
- टेबिल टॉप
- चिल्ड्रन पार्क
- स्मार्ट पार्किंग
- अंडरग्राउंड केबलिंग
- ड्रेनेज पानी अंडरग्राउंड
- रोड सेफ्टी और पार्किंग

कंप्लीट हुए प्रोजेक्ट और उनकी लागत

प्रोजेक्ट का नाम लागत (करोड़ में)
- स्मार्ट टॉयलेट 1.81
- स्मार्ट स्कूल 5.92
-दून इंटीग्रेटेड कमांड 294.46
एंड कंट्रोल सेंटर
- क्रेच बिल्डिंग 1.03
-मॉर्डन लाईब्रेरी कॉम्पलैक्स 5.75
-इलेक्ट्रिक बस 23.34
- स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट 19.13
- वाटर एटीएम पीपीपी मोड 0.00
- मोमेंटल फ्लैग 0.09
- डिजिटलाइजेशन ऑफ 0.56
-सिटीजन आउटरीच प्रोग्राम 1.88
-स्मार्ट अपशिष्ट वाहन 21.28
-परेड ग्राउंड कायाकल्प 18.33
- फसाड वक्र्स पल्टन बाजार 7.42
- जल आपूर्ति-जल मीटर 36.4

कलेक्ट्रेट एंड सीडीओ ऑफिस
ये कार्य अंडरक्रंस्ट्रक्शन

कार्य का नाम निर्माण (परसेंटेज में)
स्मार्ट रोड 80 %
आउटफॉल सीवर 87%
आउटफॉल ड्रेनेज 87%
सिटीज चाइल्ड फ्रेंडली 97%
ग्रीन बिल्डिंग 2%
स्मार्ट पोल 50%

Posted By: Inextlive