अब तक अक्सर बरेली दून में नशे की खेप पहुंचने की बातें सामने आया करती थीं। लेकिन अब नशे के सौदागरों ने अपना दायरा बढ़ा दिया है।

-आरोपी दिलशाद निवासी मुन्नालाल मनावा मेरठ यूपी निवासी

देहरादून (ब्यूरो): इसी क्रम में दून के रायपुर पुलिस ने बुधवार को मेरठ निवासी एक पैडलर को सैकड़ों नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ये आरोपी नशे की इस खेप को गाजियाबाद यूपी से दून में लेकर आया था।

सैकड़ों कैप्सूल व गोलियां बरामद
देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है। ट्यूजडे को रायपुर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि पुलिस ने एक शख्स नशे के कैप्सूल व गोलियां की बडी खेप लेकर दून आ रहा है। पुलिस को ये भी जानकारी मिली की नशे के ये कैप्सूल व गोलियां सपेरा बस्ती व अन्य स्थानों पर पहुंचाई जानी हैं। बताया गया कि जो पैडलर नशे की गोलिया व कैप्सूल दून लेकर आया है, वह सस्ते में खरीदकर लाया है और दून में इनको ऊंचे दामों पर बेचता है। इसके बाद पुलिस ने अपनी कांबिंग शुरू कर दी। दो टीमों का गठन किया। दो स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी शुरू की। इसी बीच पुलिस ने नानकसर गुरुद्वारा रायपुर रोड के नजदीक वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध यूपी नंबर की स्कूटी रोकी। वाहन पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम दिलशाद निवासी मुन्नालाल मनावा मेरठ यूपी बताया। इसी दौरान इसके कब्जे से प्रतिबंधित डाइक्लोमाइन के 384 कैप्सूल तथा अल्प्राजोलाम की 480 गोलियां बरामद हुई।

दून में रहा तो पहचान हो गई
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में डासना गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहता है। आरोपी किसी दुकान में काम करता है और नशे के लिए कैप्सूल व गालियों का प्रयोग करता है। गाजियाबाद में स्थित मेडिकल स्टोर से वह चोरी छिपे अपने यूज के लिए कैप्सूल व गोलियां लिया करता था। इससे उसकी मेडिकल स्टोर संचालक से अच्छी पहचान हो गई। दून में एक वर्ष पहले चूना भट्टा रायपुर में भी वह पहले रहा करता था। जिस कारण उसकी दून में भी पहचान हो गई। इसी बीच वह गाजियाबाद से प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बेचने के लिए दून लेकर बेचने के लिए आया था।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive