कॉमर्शियल व्हीकल ओनर्स को अब टैक्स जमा करने के लिए कैफे संचालकों के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके लिए आरटीओ कैंपस में ही ऑनलाइन टैक्स जमा कराने के लिए काउंटर खोल दिए गए हैैं। कैफे संचालक टैक्स जमा करने के एवज में मनमानी फीस वसूल रहे थे जिसकी कंप्लेन आरटीओ को मिली थी।

देहरादून, ब्यूरो: मंगलवार को आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर साइबर कैफे संचालक ट्रांसपोर्टरों से चार से पांच हजार रुपये तक ज्यादा वसूल लेते हैैं। ऐसे में कॉमर्शियल व्हीकल ओनर्स के लिए अब आरटीओ कैंपस में ही ऑनलाइन टैक्स काउंटर शुरू किया गया है। मुख्यालय को इस संबंध में लेटर भेजकर काउंटर की संस्तुति मांगी गई थी।

अब भी 2100 बड़े बकायेदार
दून आरटीओ कार्यालय में लगभग 22500 व्हीकल ओनर्स बकायेदार हैं। आरटीओ ने बताया कि इनमें 2100 बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा कर दी गई है। 2300 बकायेदारों की लिस्ट रेवेन्यू टीम के जरिये डीएम को भेजी गई है। 5000 व्हीकल ओनर्स को नोटिस सर्व किया जा रहा है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive