अब हेल्थ चेकअप करेेंगे एटीएम
- दून में 2 व गढ़वाल रीजन में लगेंगे 6 हेल्थ एटीएम
- हाईवे में लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम, कभी भी करा सकेंगे जांच
अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं और आपकी तबीयत अचानक खराब हो जाती है तो किसी भी प्राथमिक जांच के लिए हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिटी के मुख्य मार्गों समेत ऋषिकेश व हरिद्वार रोड पर जगह-जगह हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इन एटीएम के जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी प्राथमिक जांच करा सकेगा। शिकायत होने पर नजदीक के हॉस्पिटल में जाकर चैकअप भी करा सकेगा। शुरुआत मे इन जांचों के लिए आपको कोई धनराशि नहीं चुकानी पड़ेगी। सीएसआर फंड की सहायता से दून समेत गढ़वाल रीजन में 6 हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे।
सीएसआर फंड से लगेंगे एटीएम
दून समेत प्रदेश में 6 हेल्थ एटीएम चन्दरनगर स्थित स्टोर रूम में रखें गए हैं। चार दिन पूर्व ये एटीएम दिल्ली से यहां पहुंचे हैं। दून में दो अलग-अलग जगह पर ये एटीएम लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये हेल्थ एटीएम डोनेट किए गए हैं, जिसे जल्द ही दून के मुख्य मार्गों पर लगा दिया जाएगा।
सेहत से जुड़ी कई जांच फ्री
हेल्थ एटीएम में बॉडी से सबंधित कई महत्वपूर्ण जांच हो जाती हैं, जिसमें ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल, वेट समेत कुल 59 जांच आसानी से हो सकेंगी। इसके अलावा बॉडी स्क्रीनिंग से संबधित 16 जांचें की जा सकेंगी।
ग्लूकोज
हीमोग्लोबिन
लिपिड प्रोफाइल
रैपिड टेस्ट
प्रेग्नेंसी चेकअप
डेंगू
मलेरिया
टायफाइड
एचआईवी ये होंगी जांच
लीड ईसीजी
डिजिटल स्टेथोस्कोप
डर्मास्कोप
ओटोस्कोप 10 मिनट में मिलेगी जांच रिपोर्ट
हेल्थ एटीएम में सबंधित व्यक्ति को एटीएम में हाथ डालते ही शुगर, बीएमआई, किडनी, पल्स रेट जैसी जांच रिपोर्ट केवल 10 मिनट में मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डॉक्टर डेली कंसंल्टेंसी के जरिए सीधे हेल्थ एटीएम से जुड़ सकेंगे। इससे लोगों को ओपीडी जैसी सुविधाएं मिलेगी। शुरुआत में इसे ऑपरेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक हेल्थ स्टाफ को बिठाया जाएगा। जो जांच के लिए पहुंचने वाले व्यक्ति को अवेयर भी करेंगे।
------------------
जल्द ही इन एटीएम को हाईवे पर लगाया जाएगा, जिससे राहगीर तबियत बिगडऩे पर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे शुरुआत में एक ऑपरेटर को यहां बिठाया जाएगा। इस बीच जांच के दौरान किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबधित शिकायत होने पर वे डॉक्टर से डायग्नोज कर सकेंगे।
डॉ । विनिता शाह, डीजी हेल्थ उत्तराखंड
dehradun@inext.co.in