दून में अब नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडिय़ों को टो करने का सिलसिला बढ़ जाएगा। अब तक ट्रैफिक पुलिस के पास सिर्फ 3 क्रेन थी जिनसे सिटी के सभी हिस्सों में नो पार्किंग जोन में खड़ी कुछ गाडिय़ां ही टो हो पाती थी लेकिन अब 6 नई क्रेन पीपीपी मोड में ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल कर दी गई हैं। वेडनसडे को इन क्रेन को एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया।

देहरादून ब्यूरो। एसपी टैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार देहरादून सिटी में अक्सर लोग नो पार्किंग जोन में अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। ट्रैफिक पुलिस पहले भी इस तरह के वाहन टो करती थी, लेकिन सिर्फ तीन क्रेन होने के कारण यह कार्रवाई बहुत सीमित थी। उन्होंने कहा कि शासन से अनुमति लेकिन अब सिटी में पीपीपी मोड पर 10 क्रेन ट्रैफिक पुलिस बेड़े में शामिल की गई हैं। इन क्रेन में ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी नियुक्त रहेंगे और सड़कों पर अनधिकृत रूप से पार्क किये गये वाहनों को उठाकर सड़कों पर अवरोध हटाया जाएगा।

अब 1500 रुपये चालान
अब तक ट्रैफिक पुलिस चारपहिया वाहन नो पार्किंग जोन में या सड़क किनारे पार्क करने पर 900 रुपये जुर्माना वसूलती रही है। लेकिन अब जुर्माना राशि बढ़ाकर 1500 रुपये की गयी है। अब 6 पीपीपी मोड वाली क्रेन के साथ ही कुल 9 क्रेनों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा दून सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

यहां तैनात रहेंगी क्रेन
- आईएसबीटी से सुभाष नगर तक
- कारगी चौक से रिस्पना तक
- सम्पूर्ण मसूरी शहर
- आईएसबीटी से निरंजनपुर मंडी, सहारनपुर चौक तक
- घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक
- घंटाघर से ओरियन्ट चौक, कनक चौक परेड ग्राउंड क्षेत्र से सर्वे चौक और पूरी ईसी रोड
- किशननगर चौक से बल्लुपुर, बल्लीवाला चौक और कैन्ट थाना तक।
- आईटी पार्क से कैनाल रोड होते हुए ग्रेट वैल्यू और किरशाली चौक तक
- घंटाघर से किशननगर चौक तक
- घंटाघर से दर्शन लाल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक तक
- आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग, सर्वे चौक तक
- सम्पूर्ण ऋषिकेश

अभी तक ट्रैफिक पुलिस के पास सिर्फ 3 क्रेन थी, जो शहर की जरूरत से काफी कम थी। घंटाघर से एक किमी के दायरे में 50 वाहनों तक कार्रवाई की क्षमता ही अब तक ट्रैफिक पुलिस के पास थी। नई क्रेन की मदद से हम प्रतिदिन लगभग 250 वाहनों पर कार्रवाई कर सकते हैं। इसी के साथ चालान शुल्क 900 रुपए से 1500 रुपए तक बढ़ोतरी के कारण भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई करने से सुधार होगा
- अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive