4 लोगों की हत्या का कुख्यात आरोपी दबोचा
देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि वेडनसडे को एसटीएफ को सूचना मिली कि थाना लक्सर क्षेत्र चार लोगों की हत्या में शामिल फरार आरोपी तालिब उर्फ तारीफ पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर गाजियाबाद के डासना गांव में नाम बदल कर रह रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम गाजियाबाद रवाना हो गई और आरोपी तालिब का गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद में बना जेसीबी ड्राइवर
एसटीएफ के अनुसार आरोपी तालिब ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 मई 2021 को खेड़ीखुर्द में 4 लोगों की हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में थाना लक्सर में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे में तालिब के साथ जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद को भी नामजद किया गया था। इस हत्याकांड के कुछ आरोपियों को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन तालिब घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहा था और अलग-अलग जगह रह रहा था। एसटीएफ की टीम जब जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह गाजियाबाद के डासना में जेसीबी चला रहा था।
एसटीएफ के जिम्मे एक और जांच
यूकेएसएसएसी पेपर लीक मामले की जांच में कई गिरफ्तारियां करने के बाद एसटीएफ को अब एक और जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीपीपी अशोक कुमार ने विधानसभा, सचिवालय और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के एक आरोपी रितेश पाण्डे की जांच एसटीएफ को सौंपी है। रितेश पांडे के खिलाफ ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के कई मामले दर्ज किये गये है। रितेश पांडे के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को स्थानान्तरित करने और आरोपी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किये गये हैं।