-मांग के सापेक्ष आलू, प्याज न आने से आढ़ती व उपभोक्ता मायूस

-बारिश के कारण ज्वालापुर मंडी को तीन लाख का नुकसान

HARIDWAR (JNN) : दिल्ली समेत उत्तराखंड में हो रही बारिश से सब्जियों व फलों की आवक पर असर पड़ा है। रास्ते बंद होने के कारण पचास फीसद सब्जियों व फलों की आवक घट गई है। बारिश से करीब तीन लाख का नुकसान मंडी समिति को पहुंचा है, जबकि बिन सब्जियों के उपभोक्ताओं एवं आढ़तियों के चेहरे भी मुरझाए हैं।

नहीं पहुंचा मंडी में आलू

बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही सब्जियों व फलों की आवक भी घट गई है। आगरा व पंजाब से आने वाली आलू के छह ट्रक में से एक ट्रक ही ज्वालापुर मंडी पहुंचा है। जबकि दिल्ली से आने वाले प्याज के अधिकांश ट्रक मंडी न पहुंचकर बीच रास्ते में ही खड़े हैं। सिर्फ डेढ़ सौ कुंतल ही प्याज की आवक हो सकी है। यही स्थिति मिर्च व नींबू के साथ हुई है। दिल्ली से नींबू व मिर्च की मात्र पचास फीसद की ही आवक हो सकी है। मंडी के निरीक्षक शिवमूर्ति ने बताया कि बारिश से मंडी में सब्जियों व फलों की आवक बेहद कम हो गई है। इससे करीब तीन लाख का नुकसान मंडी समिति को पहुंचा है। आढ़तियों को भी सब्जी मांग के अनुरूप नहीं मिल सकी है।

----------------

सब्जी रोजाना आज

¨भडी ब्0 कुंतल क्0 कुंतल

आलू म् ट्रक क् ट्रक

प्याज क्ख्00 कुंतल क्भ्0 कुंतल

मिर्च भ्0 किलो ख्0 किलो

नींबू फ्0 किलो क्0 किलो

बैंगन म्0 कुंतल फ्0 कुंतल

गोभी फ्0 कुंतल क्म् कुंतल

बंदगोभी भ्0 कुंतल ख्0 कुंतल

मूली फ् कुंतल क् कुंतल

खीरा म्0 कुंतल फ्0 कुंतल

कद्दू ब्0 कुंतल ख्0 कुंतल

लोकी ब्भ् कुंतल फ्0 कुंतल

------

आम व केले की आवक भी कम

आम के शौकीनों को भी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। इन दिनों आम की मांग अधिक रहती है, जिसके चलते मंडी में रोजाना एक हजार पेटी आम की आती है। यह आम लखनऊ से आता है, लेकिन बारिश के चलते सिर्फ छह सौ पेटी ही आम की मंडी पहुंची है। इसके चलते आढतियों को आम कम मात्रा में वितरित किया गया।

--

मटर व अदरक मंडी से गायब

ज्वालापुर मंडी में मटर व अदरक विकासनगर देहरादून से आती है, जो लगातार बारिश के चलते संडे को मंडी नहीं पहुंची। मंडी निरीक्षक शिवमूर्ति ने बताया कि रोजाना एक कुंतल मटर व अदरक की आवक होती है, लेकिन विकासनगर में रास्ते बंद होने के कारण ट्रक मंडी नहीं पहुंचा है।

Posted By: Inextlive