स्मार्ट सड़कों पर कब तक रहेगा अंधेरा
देहरादून (ब्यूरो)। मोहन्ड से देहरादून की ओर आने वाले लोगों को देहरादून की एंट्री में बिना स्ट्रीट लाइट की रोशनी के चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहां एरिया में हर जगह लाइट न जलने के कारण सन्नाटा पसरा रहता है। शहर के कुछ रास्तों में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण वह गाड़ी की लाइट या फोन की लाइट के सहारे सड़कों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा आलम यह है कि बीते 4 साल से शहर को जगमग करने का दावा करने वाले नगर निगम ने फिलहाल हाथ पिछे खींच लिए हैं। उनका कहना है कि यहां एमडीडीए की ओर से लाइन बिछाई गई थी। उस लाइन की डिटेल मांगी जा रही है इसके अलावा लाइन को चैक कराने की मांग की है। बिना जांच के अगर वह जिम्मेदारी लेते है तो लाइन के डिफॉल्ट का पता करना मुश्किल होगा।
हेल्पलाइन पर सबसे ज्यादा कंप्लेन
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बर व संतुष्टि नम्बर में सबसे ज्यादा कॉल स्ट्रीट लाइट न जलने की मिलती है। पहले यह शिकायत राजपुर और रायपुर के एरिया से मिल रही थी। लेकिन इन दिनों इन्द्रानगर, सहारनपुर रोड व पटेलनगर से स्ट्रीट लाइट न जलने की शिकायत मिल रही है। इनमें सबसे ज्यादा शिकायत गलियों में अंधेरा पसरे रहने, स्ट्रीट लाइट खराब है, पोल लगाने की डिमांड मिल रही है। हेल्पलाइन नम्बर पर दिन भर लाइट जले रहने की और रात को अंधेरा पसरे रहने की भी शिकायत मिल रही है। dehradun@inext.co.in