तो अंधेरे में मनेगा उजाले का उत्सव
देहरादून (ब्यूरो) सिटी में कई इलाके ऐसे हैं जहांं सैकड़ों स्ट्रीट लाइट खराब होने के बाद दोबारा ठीक ही नहीं हो पाईं। कई स्ट्रीट लाइट्स को खराब हुए 3 से ज्यादा महीने बीत चुके हैैं। स्थानीय लोगों ने कई बार कंप्लेन की लेकिन, नगर निगम की ओर से समस्या का हल नहीं निकाला जा सका। आलम ये है कि अब सीएम हेल्पलाइन में स्ट्रीट लाइट की कंप्लेन, नगर निगम के कॉल सेंटर में स्ट्रीट लाइट वेब पोर्टल में भी स्ट्रीट लाइट की कंप्लेन मिल रही हैं। जिसके बाद भी कई कंप्लेन ऐसी है जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
इन इलाकों में चल रहा कंस्ट्रक्शन-6 नंबर पुलिया
-सर्वे चौक से लेकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
-सहस्त्रधारा क्रांसिंग से पैसिफिक गोल्फ
यहां से आ रहीं कंप्लेन
-रिंग रोड 6 नंबर पुलिया से लाडपुर तक
- सहस्त्रधारा क्रांसिंग से आईटी पार्क तक
-बल्लुपुर फ्लाईओवर से लेकर बल्लुपुर चौक तक
-ग्राफिक एरा से आशारोडी तक
- रायुपर रोड से मालदेवता तक
- कैंट रोड से दिलाराम चौक तक
- रेलवे स्टेशन से त्यागी चौक तक
- कैनाल रोड
- नत्थुवावाला
- सीमाद्वार
- शिमला बाईपास की
- चन्द्रबनी चौक
कई बार हो चुका बवाल
सिटी में स्ट्रीट लाइट्स ठीक न होने के कारण कई बार हंगामा भी हो चुका है। पार्षद तक इस विषय को लेकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। कुछ दिन ईएसएल कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके लिए निगम की ओर से अलग से निगरानी कमेटी भी बनाई गई। लेकिन, सॉल्यूशन नहीं हो सका। आलम ये है कि इन दिनों भी सिटी के आधे से ज्यादा एरिया में अब भी अंधेरा पसरा हुआ है।
आईएसबीटी से कुछ ही दूरी पर मोहब्बेवाला से आशारोड़ी और चन्द्रबनी चौक पर नगर निगम बीते 10 साल में भी लाइट नहीं लगा सका। कई बार जब स्थानीय लोग यहां कभी एमडीडीए तो कभी निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं। जिसके कारण करीब 7 किलोमीटर तक के एरिया में अंधेरा पसरा रहता है। अन्य राज्यों से दून में पहुंचने वाले यात्रियों को एंट्री में ही अंधेरा मिलता है। दीवाली में भी यहां यूं ही अंधेरा पसरा रहेगा। dehradun@inext.co.in