Dehradun News: गांजा, भांग, चरस नहीं, अब स्मैक है नंबर वन च्वॉइस
देहरादून, (ब्यूरो): अब इसको क्या कहें, नशे के शौकीनों के महंगे शौक के साथ स्टैैंडर्ड बढऩा या फिर लोगों के पास पर्याप्त पैसा। आंकड़े तो यही बताते हैं कि पुलिस, एसटीएफ या फिर अन्य जिन एजेंसियों की पकड़ में जो नशा सौदागर आ रहे हैं। उनमें स्मैक की धरपकड़ नंबर वन पर पहुंच गई है। मतलब साफ है कि स्मैक की डिमांड बढ़ रही है। जानकार बता रहे हैं इसलिए बड़ी मात्रा में पुलिस भी इन सौदागरों के नेक्सस को क्रैक कर रही है।
ढाई साल में 10 करोड़ की स्मैक पकड़ी
देवभूमि ड्रग्स फ्री एटक्र 25 के तहत दून पुलिस की ओर से चला गए अभियान के तहत जहां पुलिस वर्ष 2022 में अकेले स्मैक को लेकर 302 केस दर्ज किए। वहीं, करीब 4 केजी स्मैक पकड़ी और उसकी कीमत 3.87 करोड़ बताई। इस दौरान 308 लोगों को भी दबोचा। ऐसे ही वर्ष 2023 में पुलिस ने स्मैक को लेकर 180 केस दर्ज किए, 5069 ग्राम स्मैक पकड़ी, जिसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा बताई गई और इसके एवज में 205 आरोपियों को दबोचा। इस वर्ष अब तक दून पुलिस ने 53 केस दर्ज किए, 1064.14 ग्राम स्मैक पकड़ी, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा आंकी गई और 62 लोग पकड़े।
एसटीएफ ने एक साल में पकड़ी 23.93 केजी स्मैक
अब बात एसटीएफ की कार्रवाई की जाए तो स्पेशल टास्क फोर्स ने भी राज्य में वर्ष 2023 में अकेले 23.39 अवैध स्मैक बरामद की। अंदाजा लाया जा सकता है कि किस कदर स्मैक की न केवल डिमांड बढ़ रही है। बल्कि, खपत भी हो रही है। इसीलिए तो स्मैक का काला कारोबार करने वालों धरपकड़ भी हो रही है।
आईजी गढ़वाल मंडल के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष मई तक 7 जिलों में 4.03 ग्राम स्मैक पकड़ी गई। हालांकि, इन 7 जिलों में हरिद्वार पहले व देहरादून दूसरे नंबर पर है। लेकिन, गढ़वाल मंडल के कोई भी ऐसा जिला शामिल नहीं है, जहां अवैध स्मैक की पहुंच न रही हो और धरपकड़ न हुई हो। 5 माह में 7 जिलों में स्मैक की धरपकड़
उत्तरकाशी--0.022
टिहरी---0.023
चमोली---0.027
रुद्रप्रयाग--0.0062
पौड़ी--0.090
देहरादून--1.064
हरिद्वार--2.79
क्र(मात्रा किग्रा में.क्र)
25 लाख की स्मैक संग गैंगस्टर धरा
फ्राइडे को पुलिस ने कोतवाली ऋ षिकेश में अवैध स्मैक की तस्करी में एक आरोपी को दबोचा है। दरअसल, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में पुलिस ने न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर निवासी मारकंडे जायसवाल को 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ये नशा तस्कर को भल्ला फॉर्म श्यामपुर से एवेंजर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर यूके-14-एच-4404 पर अवैध स्मैक की तस्करी करने जा रहा था। जिसको रंगे हाथ मौके से ही दबोच लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो गाड़ी चलाने का काम करता है। खुद स्मैक पीने का आदी है और फ्राइडे को मोटरसाइकिल से स्मैक लेकर ऋषिकेश से डोईवाला में सप्लाई करने जा रहा था।
अवैध स्मैक की सप्लाई में पकड़ा गया आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। खास बात ये है कि इस पर एक नहीं, बल्कि 15 केस भी दर्ज हैं। ये दर्ज केस एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, गैंगस्टर, आम्र्स एक्ट में शामिल हैं।
सतर्कता से भी हो रहा पर्दाफाश
जानकारों का मानना है कि अब पुलिस, एसटीएफ व अन्य सरकारी एजेंसियों की नशे के सौदागरों के खिलाफ धरपकड़ तेज हो गई है। इसीलिए अब मादक पदार्थों के कारोबार का पटाक्षेप हो रहा है। जीवन संकल्प नशा मुक्ति सेंटर संचालक शिवांग बिष्ट के अनुसार इसके लिए पेरेंट्स को अब ज्यादा अवेयर होने की जरूरत है। जिससे युवाओं नशे के दलदल में फंसने से रोका जा सके।