लाख कोशिशों के बावजूद नशे पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। आए दिन पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को न केवल दबोच रही है। बल्कि उनसे हजारों व लाखों रुपए की नशीले पदार्थ भी बरामद कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने दो नशे के मामले पकड़े हैैं। इसमें एक हेरोइन तस्करी का मामला है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है। वहीं दो किग्रा चरस भी आरोपियों से बरामद किया है। पुलिस ने इस चरस की कीमत भी करीब 10 लाख रुपए आंकी है।


- हेरोइन की तस्करी के आरोप में सहारनपुर के पूर्व प्रधान समेत दो अरेस्ट
-आरोपियों से 152 ग्राम हेरोइन, एक आरोपी 2018 में दुष्कर्म के आरोप में जा चुका जेल

देहरादून, 5 जुलाई (ब्यूरो)।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हेरोइन तस्करी में सहारनपुर (यूपी) के पूर्व प्रधान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 152 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बताया, सहसपुर थाने की पुलिस ने मंडे रात लांघा तिराहे के पास चेङ्क्षकग के दौरान बिना नंबर की स्विफ्ट कार को रोका। दो लोगों से पूछताछ की, शक होने पर तलाश ली गई। जिनके पास से 152 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान पूर्व प्रधान राशिद अली निवासी ग्राम पठानपुरा थाना बेहट सहारनपुर और जावेद ग्राम घघरौली सहारनपुर के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार सीज कर दी गई है।


हेरोइन पहुंचाते हैैंं सहसपुर व सेलाकुई
एसएसपी के मुताबिक आरोपी राशिद अली वर्ष 2018 में कोतवाली देहात सहारनपुर से दुष्कर्म के आरोपी में जेल जा चुका है। जबकि जावेद एक वर्ष पूर्व थाना चिलकाना सहारनपुर से एनडीपीएस एक्ट में जेल की सजा काट चुका है। बताया, आरोपी सहारनपुर से फुटकर में हेरोइन एकत्रित कर सहसपुर व सेलाकुई में बेचने के लिए लाते हैं।


5 हजार इनाम की घोषणा
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बेहट के कुछ बड़े हेरोइन तस्करों के संबंध में सूचना दी है। जिनको चिह्नित कर पुलिस अब कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस की इस सफलता पर डीआईजी व एसएसपी दलीप ङ्क्षसह कुंवर ने पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।


वर्ष 2023 में बरामद नशा, अरेस्ट आरोपी
नशीला पदार्थ--केस---मात्रा--कीमत--अरेस्ट आरोपी
चरस--49--20950--2095000--56
स्मैक--91--2668.81--26688100--100
अफीम--1---51.03--1060--1
गांजा--20--128854.5---1932818--26
डोडा पोश्त--2--52130--2606500--2
नशीली गोली--1--12570--62850--1
नशीले इंजेक्शन--1--1008--50400--1
नशीले कैप्सूल--2--58096--580960

::वर्ष 2023 में नशे पर हुई कार्रवाई ::
-नशे के खिलाफ कुल केस--167
-नशे की बरामदगी 3,40,17,688 रुपए
-कुल आरोपी पकड़े गए 191

::वर्ष 2022 में नशे पर हुई कार्रवाई ::
-कुल केसों की संख्या--495
-कुल आरोपी दबोचे--43
-कुल नशे की बरामदगी--4,65, 89,980


:::बॉक्स::
शादी की शॉपिंग करनी थी, 2 किलो चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया
-रायपुर स्थित कॉलेज मेें बीएससी स्टूडेंट बलदेव ङ्क्षसह बेटा पोस्ट थाना जोशीमठ चमोली निवासी

डिस्ट्रिक्ट चमोली के भेंटा, उर्गम व जोशीमठ क्षेत्र से चरस बेचने के लिए दून पहुंचे तस्कर को रायपुर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बीएससी का स्टूडेंट है। अक्टूबर में उसकी शादी है। शादी की शॉङ्क्षपग के लिए वह चरस बेचकर रुपये जुटा रहा था।
रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान चरस बरामद
एसएसपी के अनुसार मंडे को रायपुर थानाध्यक्ष कुंदनराम को सूचना मिली कि कुछ बड़े तस्कर चमोली के जोशीमठ व उर्गम क्षेत्र से चरस की बड़ी खेप लेकर दून पहुंंचे है। इस नशे को कांवड़ मेले में सप्लाई करने की तैयारी है। इस पर थानाध्यक्ष ने कई क्षेत्रों में टीमें तैयार कर नेटवर्क बिछा दिया और चेकिंग भी शुरू कर दी। फिर क्या था, मंडे रात को ङ्क्षरग रोड पर एक ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई। उससे 2 किलोग्राम चरस बरामद हुई। कार चालक की पहचान बलदेव ङ्क्षसह निवासी बेटा पोस्ट थाना जोशीमठ जिला चमोली के रूप में हुई।
ऋषिकेश कांवड़ यात्रा में पहुंचानी थी चरस
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रायपुर स्थित एक कॉलेज से बीएससी कर रहा है। वह सरस्वती विहार में उसने किराये पर कमरा लेकर रहता है। कुछ माह पहले उसकी सगाई हुई और अब अक्टूबर में उसकी शादी होनी है। शादी की शॉङ्क्षपग के लिए उसके पास रुपये नहीं थे। उसने रुपयों का इंतजाम करने के लिए चरस तस्करी शुरू कर दी। आरोपी ने थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस खरीदकर 2 किलो एकट्ठा किया। जिसको तीन दिन पहले दून में अपने कमरे में लेकर आया था। बीते तीन जुलाई की रात को उसने चरस अपने मित्र को ऋषिकेश में पहुंचानी थी। जिसकी कांवड़ यात्रा के दौरान डिमांड थी। खास बात ये कि वह पुलिस से बचने के लिए वह वाट््सएप काल यूज करता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी स्कूल व कॉलेजों में चरस की सप्लाई कर चुका था।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट

Posted By: Inextlive