Dehradun News: अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं, 37 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर
देहरादून (ब्यूरो) ट्रांजिट कैंप में मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने बताया कि तीर्थ नगरी में अवैध शराब की बिक्री बढ़ी है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। बताया, उन्होंने कोतवाली ऋषिकेश व रायवाला थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन का आकलन किया। जिसमें कई पुलिस कर्मी ऐसे पाए गए, जो लंबे समय से एक ही क्षेत्र में डटे थे और उनका अवैध शराब पर अंकुश लगाने के खिलाफ कार्रवाई में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। इस आधार पर 37 पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की गई, जिन्हें अन्य थाने, चौकियों में भेजने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, एसएसपी ने ये भी कहा कि पुलिस के पास चारधाम यात्रा, कानून व्यवस्था, वीआईपी ड्यूटी समेत कई जिम्मेदारियां भी हैं। इस वजह से अवैध नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई में चुनौती आ रही है।
8 माह, 111 तस्कर दबोच
एसएसपी अजय ङ्क्षसह के मुताबिक अवैध शराब की तस्करी में ऋषिकेश पुलिस गत 8 महीनों में 113 केस दर्ज कर 111 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस लिहाज से हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को जेल भेजा गया। ऐसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी की जड़ें कितनी गहरी हैं।