सिटी के मुख्य एरियाज ईसी रोड राजपुर रोड नेहरू कॉलोनी इलाकों में स्थित 21 स्कूलों के बाहर आज से नया ट्रैफिक प्लान लागू होगा.

देहरादून,(ब्यूरो): सिटी के मुख्य एरियाज ईसी रोड, राजपुर रोड, नेहरू कॉलोनी इलाकों में स्थित 21 स्कूलों के बाहर आज से नया ट्रैफिक प्लान लागू होगा। नए ट्रैफिक प्लान के तहत स्कूलों के खुलने व छुट्टी होने के समय को लेकर ट्रैफिक पुलिस पहले ही प्रपोजल भेज चुकी है। हालांकि, कई स्कूलों ने इसे लागू करना भी शुरू कर दिया है। कुछ में फ्राइडे से लागू होगा। 21 स्कूलों में से अब तक एकमात्र सेंट जोसेफ की ओर से स्कूलों के खुलने व बंद करने के समय में एक दिन का समय मांगा गया है। स्कूल का कहना है कि आगामी 21 जुलाई तक स्कूल में पेपर हैं। ऐसे में 22 जुलाई से वह भी स्कूल के खुलने व बंद करने के लिए जो समय दिया गया है, उसे लागू कर दिया जाएगा।

खुद एसएसपी संभालेंगे मोर्चा
सिटी में दिन-ब-दिन आउट ऑफ ट्रैक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस बड़ी वजह सभी स्कूलों की एक ही समय छुट्टी होना मान रही है। ऐसे में सुधार के लिए पुलिस की ओर से 21 बड़े स्कूलों के सुबह खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किए जाने का एक्सपेरीमेंट्स किया गया है। न्यू प्लान को लागू करने के लिए एसपी सिटी को बाकायदा जिम्मा सौंपा गया है। उनकी देखरेख में प्रभारी इंसपेक्टर डालनवाला कोतवाली, सिटी कोतवाल व नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा गया है कि पूरे सप्ताह तक ट्रैफिक पुलिस भी इस क्षेत्र में तैनात रहेगी। जिससे प्लान सही ढंग से इंप्लीमेंट किया जा सके। यहां तक कि खुद एसएसपी भी स्कूलों के बाहर जाकर मोर्चा संभालेंगे।

छोटी क्लासेस को राहत
-पुलिस ने जो स्कूल खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया है, उसमें छोटी क्लासेस के बच्चों को दी गई है राहत।
-जिन स्कूलों में 6 से 12वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं, उन स्कूलों के खुलने का समय सुबह 7 बजे व छुट्टी का समय 1 से 2 बजे तक तय।
-जिन स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास तक बच्चे पढ़ते हैं, वहां स्कूल खुलने का समय सुबह 7.40 बजे व छुट्टी का समय 12 से 1.30 बजे निर्धारित।

पेरेंट्स ने प्लान को बताया अव्यवहारिक
कुछ पेरेंट्स ने पुलिस के नए ट्रैफिक प्लान को अव्यवहारिक बताते हुए जनहित में नहीं बताया है। कहा, फ्राइडे से 8 और 7.45 बजे से 1.30 बजे वाले स्कूलों का टाइम सुबह 7 से 12.30 किया जा रहा है। जबकि, उचित ये होता कि कुछ स्कूल सुबह 8 और कहीं 8.30 बजे या 9 बजे स्कूल खुलते और दोपहर 2 या 3.30 बजे तक छुट्टी का समय होता। अब जो स्कूल सुबह 7 बजे से हैं, वहां दूर से या विक्रम-बस से आने वाले बच्चों को सुबह 6 बजे घर से निकलना होगा। इससे पहले उन्हें तैयार होने के लिए कम से कम 5 बजे उठना होगा। कहा, सिटी में ट्रैफिक की बदहाली पूरी तरह पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए की वजह से है। कारण, एक तो शहर भर से पुलिस ही नहीं ट्रैफिक पुलिस भी गायब रहती है।

इन स्कूलों ने बदला टाइम
-ब्रुकलीन स्कूल
ब्राइटलैैंड स्कूल
दून ब्लॉसम
कारमन स्कूल
दून इंटरनेशनल स्कूल
हिल ग्रेंज स्कूल
मार्शल स्कूल
ऑक्सफोर्ड स्कूल
एसजीआरआर स्कूल
हेरिटेज स्कूल
सीजेएम स्कूल
सेंट थॉमस स्कूल
जसवंत मॉडर्न स्कूल
पाइनहॉल स्कूल
जीजीआईसी राजपुर
सेंट जोसफ स्कूल
स्कॉलर होम जूनियर स्कूल
स्कॉलर होम सीनियर स्कूल
ग्रेस एकेडमी
शेरवुड स्कूल
समरवैली स्कूल

राजभवन, सीएम आवास का जिक्र
पुलिस का कहना है कि सिटी में राजभवन, सीएम आवासस, सचिवालय, पीएचक्यू व अन्य राजकीय संस्थान स्थित हैं। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी है। जहां 24 घंटे मरीजों व तीमारदारों के साथ इमरजेंसी वाहनों व एंबुलेंस की आवाजाही रहती है। इस दौरान स्कूलों के कारण ट्रैफिक प्रेशर बढऩे से जाम की स्थिति बन जाती है। जिसको देखते हुए जनहित में इन स्कूलों के खुलने व बंद होने के सयम का पुनर्निर्धारण करना जरूरी है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive