एक दिसंबर से हैवी व्हीकल्स के लिए नए रूल्स, टाइम लिमिट फिक्स
देहरादून(ब्यूरो) : भारी वाहनों से हो रहे रोड एक्सीडेंट को देखते हुए एसएसपी ने निगम क्षेत्र व आसपास के कुछ स्थानों पर भारी वाहनों की एंट्री की समय सीमा अब निर्धारित कर दी है। इसके बाद तय है कि एक दिसंबर से नई समय सीमा के हिसाब से भारी वाहन की एंट्री हो पाएगी। स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि निर्धारित समय के बाद भी वाहन प्रवेश करता दिखा तो, उसके तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया जाएगा।
इन इलाकों के लिए समय सीमासुबह 6 से रात 10 बजे तक यहां भारी वाहनों की एंट्री पर रहेगा प्रतिबंधित
-धर्मावाला
-रानीपोखरी
-सहसपुर
-महाराणा प्रताप चौक रायपुर
-ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी
-मसूरी डायवर्जन
-लालतप्पड़
-मालदेवता चौक
यहां रहेगी सुबह 9 से रात 9 बजे नो एंट्री
-धूलकोट तिराहा से प्रेमनगर
-बल्लूपुर
-जीएमएस रोड से कमला पैलेस तक मार्ग के दोनों ओर
-आईटी पार्क से सहस्रधारा क्रॉङ्क्षसग
-तपोवन तिराहा से रायपुर तक मार्ग के दोनों ओर
-ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से आशारोड़ी तक, मार्ग के दोनों ओर (मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक)
पुलिस को लगातार मिल रही थीं शिकायतें
बताया जा रहा है कि लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रहीं थी कि शहर के अलावा कुछ संवेदनशील इलाकों में भारी वाहन दौड़ रहे हैं। जिससे रोड एक्सीडेंट्स के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बाद एसएसपी दून ने इस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। सभी थाना, चौकी प्रभारियों को बाकायदा निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।