मौसम चुनाव का है. ऐसे में नेताजी स्टाइल में रह कर हर चीज कर रहे हैं. प्रचार से लेकर नॉमिनेशन तक में नेताजी अलग और यूनिक स्टाइल में नजर आ रहे हैं.


विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है, तो नेताजी भी बन-ठनकर नामांकन के लिए पेश होने में कोई कोर-कसर नही छोड़ रहे हैं। वे पूरी तरीके से ट्रेडिशनल ड्रेस को पिछे छोड़ स्टाइलिश लुक के कॉकटेल में जनता के बीच जा रहे हैं। मंडे को कोई शूट-बूट में हाथ जोड़ रहा था तो, कोई सफेद कुर्ता-पायजामा की जगह डिजाइनर कुर्ता और बंडी में नजर आए। और हां, खास बात यह कि हाथ जोड़े हुए सभी नेताओं का चिर-परिचित अंदाज जरूर नजर आता है। यह अंदाज नेताजी की प्राथमिकता में अब भी बना हुआ है। गांधी टोपी तो बरसों पहले नेताओं के सिर से गायब हो चुकी है, लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि अन्ना टोपी का बोलबाला रहेगा, लेकिन आम जनता को यहां मायूसी हाथ लग रही है। युवा वोटर्स को अट्रैक्ट करने के लिए नेताओं का यह अंदाज लोगों को भी खूब भा रहा था। ठंड का भी डर सताया
विधानसभा चुनाव के लिए मंडे को दो दर्जन से अधिक नेताओं ने विधानसभा पहुंचने का सपना संजोते हुए नामांकन स्थल तक लाव-लस्कर के साथ दस्तक दी। शुभ मुहुर्त के मुताबिक मंडे को कलेक्ट्रेट कैंपस चारों ओर से सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक बिल्कुल ठसा-ठस नजर आया। हालांकि चुनाव आयोग के हंटर के कारण कैंडिडेट्स डरे-सहमे भी नजर आ रहे थे, लेकिन फिर भी चोरी-छिपे नेताजी लोग नामांकन के दौरान अपनी छाप छोडऩे में कोई कमी नही छोड़ रहे थे। कोई खुली जीप में आ रहा थे तो कई जनाब समर्थकों के कंधे पर विक्टरी निशान के साथ पहुंच रहे थे। अंगुठियां व हाथ पर लाल धागानामांकन कराने पहुंचे नेताओं में स्टाइलिश दिखने की होड़ तो थी ही, लेकिन साथ ही पंडितों द्वारा लगाए गए टिके और हाथ पर लाल धागे पर भी लोगों का ध्यान खूब जा रहा था। लगभग सभी नेताओं के हाथों में रत्नों वाली अंगुठियां भी सुशोभित थी। नामांकन के लिए पहुंचने वाले नेताओं की हाथ में ब्रांडेड वॉच और स्पोट्र्स व लेदर के जूते उनकी पसंद ज्यादा नजर आए। हां, नामांकन के दौरान नेताओं के फोन समर्थकों ने थामे हुए थे. 

Posted By: Inextlive