बीते दिनों डीएम संविन बंसल ने अस्पतालों का इंस्पेक्शन किया था। इस दौरान उन्हें कई जगह कमियां मिलीं। हॉस्पिटल के संचालन में मनमानी किये जाने की भी शिकायतें मिल रही थीं। इन मामलों को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और लापरवाह स्टाफ के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी।

देहरादून, ब्यूरो:
दून में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए डीएम ने ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल समेत सभी सरकारी हॉस्पिटल्स में व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी, साथ ही स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए। इसके बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी को दूर करते हुए कई स्वास्थ्य कर्मियों के वॉक इन इंटव्यू के तहत सेलेक्शन हुए। गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में भी एसएनसीयू की शुरुआत की गई जिससे गर्भवती महिलाओं को सुुविधा मिलेगी।

ब्लड बैंक का इंतजार खत्म
बीते पांच सालों से कोरोनेशन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। कोरोनेशन हॉस्पिटल में अब जल्द ही ब्लड बैंक बनेगा। यहां भर्ती होने वाले पेशेंट को जहां ब्लड रखने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही डोनर यहां ब्लड डोनेट कर सकेंगे। गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में अब सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) की सुविधा भी शुरू होगी। नवजात बच्चों को एसएनसीयू की जरूरत पड़ती है तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल के चक्कर नहीं काटने होंगे। एसएनसीयू की शुरुआत 6 बेड से की जा रही है।

दून में हो डोनर यूनिट का इंस्पेक्शन
डीएम ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश व जिला चिकित्सालय कोरोनेशन से ब्लड डोनर यूनिट को तकनीकी परीक्षण के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजने पर भी नाखुशी जाहिर की है। डीएम ने कहा कि हल्द्वानी के स्थान पर दून हॉस्पिटल में तकनीकी परीक्षण कराना सुविधाजनक है। उन्होंने सीएमओ को दून अस्पताल के विकल्प को अपनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देश दिए।

कोरोनेशन को मिलेगी एंबुलेंस
कोरोनेशन हॉस्पिटल में नवजात के जन्म के बाद हालत गंभीर होती है तो उसे गांधी शताब्दी के एसएनसीयू में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल से गांधी शताब्दी ले जाने के लिए एक एंबुलेस की जरूरत होगी, जो केवल नवजात को एसएनसीयू तक पहुंचाएगी। एंबुलेंस भी कोरोनेशन हॉस्पिटल को जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।

अव्यवस्था पर डीएम नाराज
राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि हॉस्पिटल में आईसीयू का संचालन नहीं हो रहा है। यह आमजन के स्वास्थ्य के प्रति घोर उदासीनता है। उन्होंने सीएमएस को 15 दिनों में आईसीयू का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

ब्लड बैंक का 24 घंटे करें संचालन
डीएम ने ऋषिकेश चिकित्सालय में ब्लड बैंक यूनिट की स्वीकृति देते हुए 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए। डीएम ने चार लैब तकनीशियन व चार लैब सहायक की कमी को दूर करने के लिए मस्टररोल पर कर्मियों की तैनाती को स्वीकृति दी। इसके अलावा चिकित्सालय को एक एंबुलेंस व ब्लड बैैंक में कंपोनेंट के लिए आवश्यक मशीन एवं उपकरणों की भी स्वीकृति दी गई।


बीते दिन अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली थी। जिसे देखते हुए कई निर्देश दिए गए हैं। पब्लिक के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। :-
संविन बंसल, डीएम

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive