राजधानी दून के कई इलाकों में आज भी पानी की लाइन नहीं पहुंची है। यहां तक कि प्रधानमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी हर घर नल हर घर जल जल जीवन मिशन जेजेएम योजना के तहत भी पानी नसीब नहीं हो पाया है। दून की 30 परसेंट से अधिक आबादी सबमर्सिबल खोद कर प्यास बुझा रहे हैं।

देहरादून (ब्यूरो) खास बात यह है कि सहस्रधारा और राजपुर जैसे इलाकों में 550 फुट तक पानी नीचे चला गया है। यहां ट्यूबवेल भी फेल हो गए हैं। इन क्षेत्रों में सबसे अधिक होटल, मॉल और कॉम्प्लेक्स है, जो इलीगल तरीक से ट्यूबवेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के हालात अन्य एरियाज में भी हो सकते हैं। लेकिन इस तरफ सरकार का और न ही अफसरों का ही कोई ध्यान है।

एक चौथाई हिस्से में पानी नहीं
दून सिटी में 100 वार्ड हैं। इसमें से 40 वार्ड पुराने हैं, जबकि 60 नए वार्ड बने हैं। सिटी के सभी वार्डों की अनुमानित आबादी 13 लाख से ज्यादा है। इसमें से करीब एक चौथाई एरिया सरकारी पेयजल लाइन से नहीं जुड़ा है। जल संस्थान के इंजीनियर 10-12 साल में इन इलाकों में नहीं पहुंच पाए।

जमीन खोद पी रहे पानी
जल संस्थान का पानी जिन इलाकों तक नहीं पहुंचा है वे लोग भी पानी तो पी रहे हैैं, लेकिन ये पानी उन्हें लाखों रुपए खर्च कर बोरिंग के जरिये मिल रहा है। एक परिवार को एक से ढाई लाख रुपए तक पानी की बोरिंग में खर्च करना पड़ रहा है। शहर में ऐसे दर्जनभर इलाके हैैं। ऐसा भी नहीं है कि ये इलाके अचानक बसे गए हों, यहां लोग दो-दो दशक से रह रहे हैैं। नगर निगम के वार्ड 98, 99 और 100 में ऐसे कई इलाके हैं जहां बोरिंग का पानी ही लोगों की प्यास बुझा रहा है।

30 परसेंट सबमर्सिबल के भरोसे
सिटी की कुल आबादी 13 लाख की आबादी में 1.83 लाख पेयजल कंज्यूमर्स हैं। जानकारों के अनुसार जो छूटे हुए इलाकों में भी पेयजल लाइन बिछाई जाए, तो सिटी में कंज्यूमर्स की संख्या पौने दो लाख से सवा दो लाख तक चले जाएगी। इससे जल संस्थान को बड़ा राजस्व मिल सकता है। लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


आधी लाइन बिछा कर छोड़ दी
जल संस्थान ने वार्ड 99 के नकरौंदा में टी प्वाइंट तक करीब चार साल पहले पानी की नई मेन लाइन बिछाई। इसके बाद करीब एक किलोमीटर एरिया को छोड़ दिया गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार कहने के बाद भी पेयजल लाइन नहीं बिछाई गई, जिससे उन्हें भारी भरकम रकम खर्च करके मशीन से पानी की बोरिंग करानी पड़ रही है। ऐसी एक नहीं दर्जनों कॉलोनियां हैं, जहां पेयजल पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है।

दून में वाटर कंज्यूमर्स पर एक नजर
183866
हैं टोटल कंज्यूमर्स
49610
कंज्यूमर्स जल संस्थान के साउथ जोन में
36142
नॉर्थ जोन में
42276
रायपुर डिविजन में
32348
पित्थूवाला डिविजन में
23490
कंज्यूमर्स वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम, इंदिरा नगर में

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive