दून के डोईवाला स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क टूरिस्ट को खूब भा रहा है। स्थिति ये है कि यहां न केवल हर वर्ष लाखों पर्यटक दीदार करने पहुंच रहे हैं। बल्कि हर साल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों से दो से लेकर ढाई करोड़ रुपए की कमाई हो रही है।

- सीजन में पहुंच रहे दो से तीन लाख तक टूरिस्ट, कमाई भी दो से ढाई करोड़ तक

देहरादून (ब्यूरो): दरअसल, कुछ वर्ष पहले इस नेचर पार्क को करोड़ों रुपए से सजाया व संवारा गया है। जिसके बाद यहां सीजन में पर्यटक खूब अट्रैक्ट हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में दून के फेमस पिकनिक स्पॉट्स में शामिल लच्छीवाला नेचर पार्क सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा।

चारों तरफ हरियाली, ठंडा पानी
दून में कई टूरिस्ट डेस्टीनेशन और पिकनिक स्पॉट्स मौजूद हैं। जहां सीजन में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। इसी में लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट, जिसको नेचर पार्क कहा जाता है, एक है। वन विभाग के नेचर पार्क में हर साल पर्यटकों की संख्या देखी जाती है। यहां पर्यटकों को एडवेंचर, बोटिंग, म्यूजियम, फाउंटेन, सोविनियर शॉप टूरिस्ट को जमकर अट्रैक्ट करते हैं। यही कारण है कि इस वर्ष जहां यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 2 लाख 29 हजार 954 रही। वहीं, गत वर्ष 2022 में पर्यटकों की संख्या 3 लाख 30 हजार 128 रही। हालांकि, गत वर्ष की तुलना में कमाई के लिहाज से वर्ष 2023 अव्वल रहा। लेकिन, पर्यटकों के लिहाज से गत वर्ष 2022 आगे रहा।

ये करते हैं पर्यटकों को अट्रैक्ट
-एडवेंचर
-म्यूजियम
-बोटिंग
-म्यूजिकल फाउंटेन
-बेहतर कैंटीन

वर्ष 2023
-कुल पर्यटक पहुंचे--229854
-कुल प्राप्त राजस्व--24155622

वर्ष 2022
-कुल पर्यटक पहुंचे--330128
-कुल राजस्व प्राप्त--23308870

14 अगस्त 2022 से 11 अगस्त 2023 तक
प्रवेश शुल्क--11223630
एडवेंचर ---366320
लॉकर रूम-6300
वोटिंग शुल्क--1843200
म्यूजियम शुल्क--4366940
फाउंटेन ---2912670
चालान--44500
कैंटीन--1579620
पार्किंग--1747588
चेंजिंग रूम--7104
सोविनियर शॉप--57750
कुल---24155622

4 अगस्त 2021 से 13 अगस्त 2022 तक
प्रवेश शुल्क--15469390
पार्किंग--1753845
एडवेंचर--669760
म्यूजियम--768780
बोटिंग--872100
फाउंटेन--3097230
चालान--85407
कैंटीन--592358
कुल---23308870


हाईवे पर होने से रीचेबल
गर्मी के साीजन में यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट खुद को नेचर के करीब पाते हैं। यहां स्रोत का पानी नहाने के लिए टूरिस्ट को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, बोटिंग भी टूरिस्ट को खूब भा रहा है। हाईवे पर मौजूद होने के कारण टूरिस्ट को यहां पहुंचने में आसानी होती है। जिस कारण यहां टूरिस्ट आसानी से पहुंच पाते हैं। यहां मौजूद म्यूजियम में उत्तराखंड के हेरीटेज कल्चर से लोग रूबरू होते हैं।
DEHRADUN@inxt.co.in

Posted By: Inextlive