लाख कोशिशों के बावजूद दून में नशा को कारोबार कम नहीं हो रहा है। ट्यूजडे को एसटीएफ व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लाखों की स्मैक व नकदी बरामद की गई।

- एसटीएफ और पुलिस ने बरामद की 7 लाख की स्मैक
- ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो आरोपी दबोचे

देहरादून, ब्यूरो: खास बात ये है कि नशा बरेली से दून लाया गया था और रायपुर इलाके में इसकी सप्लाई की तैयारी थी। फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।

115 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी अरेस्ट
युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए डीजीपी के निर्देशों के क्रम में पुलिस व एसटीएफ लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में ट्यूजडे को एसटीएफ ने पुलिस की मदद से थाना रायपुर क्षेत्र से 115 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा। बताया गया है कि तपोवन निवासी आरोपी अमरकांत उर्फ डोला के घर पर बरेली से स्मैक तस्कर नाजिम स्मैक लेकर पहुंचा था। पुलिस ने अमरकांत के घर से 100 ग्राम व नाजिम से 15 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत करीब 7 लाख बताई जा रही है। जबकि, इन आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है।

आरोपी पहले जा चुका है जेल
पुलिस को बरेली निवासी नाजिम ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लेकर खुद दून आकर अमरकांत को देता था। इससे पहले भी वह कई बार दून नशे की खेप पहुंचा चुका है। इधर, दून निवासी अमरकांत के खिलाफ रायपुर थाने में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह एक बहुचर्चित मर्डर केस में भी जेल जा चुका है। नशे की तस्करी करने के पीछे उसने पुलिस को बताया कि वह वकील की फीस व खर्चे चलाने के लिए नशे का कारोबार कर रहा था।

पुलिस की अपील
-लोगों से अपील, वे नशे से रहें दूर।
-किसी भी प्रकार के लालच में आकर न करें नशे की तस्करी।
-नशा धीमा जहर, खुद व बच्चों को रखें सुरक्षित।
-कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन व एसटीएफ से करें संपर्क।
- पुलिस से 0135-2656202 व 9412029536 नंबर पर करें शिकायत।

दून के चार दर्जन तक केंद्र
नशे की बढ़ती डिमांड व खपत को देखते हुए दून में वर्तमान में करीब करीब 45 से अधिक नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं। दरअसल, गत वर्ष प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति केंद्रों के लिए गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम को सर्वे में पता चला था कि दून में करीब 45 से ज्यादा नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं। जानकारी इसकी वजह साफ बताते हैं कि नशे की खपत व डिमांड को देखते हुए लगातार सेंटर्स खुल रहे हैं। सूत्र बताते हैँ इनमें 50 परसेंट लोग स्मैक की लत के शिकार हैं। 20 शराब व 30 परसेंट अन्य नशे के शामिल हैं।

रोज पकड़ा जा रहा नशा
-जनवरी से जून तक चलाया पुलिस ने स्पेशल कैंपेन
-एनडीपीएस एक्ट के तहत 217 केस दर्ज।
-नशे के कारोबार में लिप्त 341 गिरफ्तार हुए।

6 माह में हुई बरामदगी
-13.855 किग्रा चरस
-1.791 स्मैक
-101.117 किग्रा गांजा
-14000 ग्राम डोडा पोस्त
-5250 टैबलेट्स
-768 इंजेक्शन
-1532 कैप्सूल
-646 कच्ची शराब

दून के संवेदनशील इलाके
-बिंदाल पुल के नीचे
-मेहूंवाला
-शिमला बाईपास
-एमडीडीए कॉलोनी
-प्रेमनगर
-सुद्धोवाला
-नींबूवाला
-रायपुर
-आशारोड़ी
-दुधली रोड
-मोहंड के पार
-राजीव नगर
-रिस्पना व राजीव नगर पुल

नशे के सौदागरों का टारगेट
-यूथ
-स्कूल व कॉलेज
-इंस्टीट्यूशंस


6 माह में 5 करोड़ का नशा पकड़ा
पुलिस के 6 माह तक चले स्पेशल नशा विरोधी कैंपेन में करीब 5 करोड़ का नशा पकड़ा गया। इस लिहाज से हर हफ्ते दून में करीब 20 लाख रुपए का नशा दून पुलिस ने बरामद किया।

DEHRADUN,inext.co.in

Posted By: Inextlive