देहरादून मंडी में नगर निगम की रेड, 12 बोरी प्लास्टिक जब्त
देहरादून (ब्यूरो) सब्जी मंडी निरंजनपुर में पर्यावरण मित्रों की सूचना पर कई दिन से नगर निगम की टीम रेकी कर रही थी। सैटरडे सुबह-सुबह टीम मंडी पहुंची, जहां स्टॉल लगाकर खुले में बोरो से भरे सिंगल यूज प्लास्टिक को बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो मय प्लास्टिक दो व्यापारियों को धर दबोचा। पकड़े गए व्यापारियों में अकबर अली और अफजल अली शामिल है। व्यापारियों से पॉलीथिन के साथ ही प्लास्टिक से बना सारा सामान जब्त किया। साथ ही दोनों से 15-15 हजार जुर्माना लगाकर 30 हजार रुपए वसूल किए।
फुटकर व्यापारी भागते नजर आए
नगर निगम की कार्रवाई की भनक लगते ही दो व्यापारी भाग खड़े हुए। इसके अलावा कई फुटकर व्यापारी भी भागते नजर आए। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि सूचना के बाद कई दिनों से सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कई दिन से मंडी में रेकी की जा रही थी। ये व्यापारी रोजाना अलग-अलग स्थान बदलकर टीम को चकमा दे रहे थे, लेकिन आज पकड़ लिए गए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी। अन्य मंडियों में छापेमार कार्रवाई की जाएगी। टीम में डा। अविनाश खन्ना के अलावा इंस्पेक्टर मनोज कोहली, सुपरवाइजर संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
कैपिटल हाइट््स पर 1 लाख जुर्माना
एक दूसरे मामले में खुले में गंदगी फैला रही हाउङ्क्षसग सोसायटी के विरुद्ध नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। सड़क और नहर में सीवेज बहाने पर निगम ने आईटीबीपी के पास कैपिटल हाइट््स अपार्टमेंट पर 1 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही शहर में अन्य अपार्टमेंट का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। नगर निगम को चमन विहार फेस दो के निवासियों की ओर से कैपिटल हाइट््स अपार्टमेंट के खिलाफ गंदा पानी सड़क पर बहाने की शिकायत दी थी। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अविनाश खन्ना ने निरीक्षण में पाया कि कैपिटल हाइट््स सोसाइटी की ओर से अपनी सोसाइटी का पूरा दूषित पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। साथ ही सीवर का पानी खुलेआम स्ट्रांग वाटर ड्रेन और ङ्क्षसचाई विभाग की नहर में प्रवाहित किया जा रहा है। टीम ने बिल्डर ताहिर हुसैन का एक लाख रुपये का चालान किया और चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो अपार्टमेंट मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में इंस्पेक्टर मनोज कोहली और क्षेत्रीय सुपरवाइजर मौजूद रहे।