नगर निगम की जमीनों पर भूमाफिया की नजर टिकी है. निगम प्रशासन को खुद अनुमान नहीं है कि उसकी कितनी बीघा जमीन पर कब्जा है. हालांकि अब निगम हरकत में आया है. बीते एक हफ्ते में निगम की 4 टीमों ने करीब 24 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. नगर निगम का दावा है कि लगातार जमीनों की पैमाइश कराई जा रही है और जल्द ही जमीनों पर से कब्जा हटाया जाएगा.

देहरादून (ब्यूरो)। नगर निगम के पार्षद निगम की जमीन पर कब्जे का मुद्दा लगातार उठा रहे हैैं। पार्षदों ने कब्जों की लंबी फेहरिस्त निगम प्रशासन को सौंपी है। इसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और कब्जा हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया। एक हफ्ते के भीतर ही निगम ने 24 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है। चार टीमें कब्जा हटाने और निगम की जमीनों की पैमाइश के लिए तैनात की गई हैैं। नगर आयुक्त का भी मानना है कि दून में काफी जगह निगम की जमीनों पर कब्जा है।

इन जमीनों से हटाया कब्जा
कुल्हान करनपुर- 10 बीघा
जोहड़ी गांव - 8 बीघा
मोथरोवाला - 6 बीघा

कॉल सेंटर में पहुंच रही कंप्लेन
नगर आयुक्त के अनुसार नगर निगम के कॉल सेंटर में जमीनों के कब्जे को लेकर शिकायत का रिकॉर्ड तैयार कर मौके पर टीम को भेजा जा रहा है। इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर एरिया के पटवारी और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर कार्रवाई कर मौके पर निगम के कब्जे में जमीन ली।

नगरपालिका के समय से कब्जे
नगर निगम के भूमि कर अनुभाग के अधिकारियों के अनुसार कई जमीनों पर तो झुग्गी झोपड़ी बनी मिलीं तो कई जमीनें ऐसी मिलीं जिनमें पुराने मकान भी बने थे। नगर पालिका के दौरान से ही लोगों ने कब्जे कर मकान बना रखे थे। नए वार्ड होने के कारण इनका अनुमान नहीं रहा। अब टीम को लगातार मौके पर भेजकर मौका मुआयना किया जा रहा है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive