राजधानी में ओवर स्पीड से दौड़ाकर पटाखे फोडऩे वाले बुलेट चालकों के खिलाफ दून पुलिस ने कई दिनों बाद बड़ी कार्रवाई की है. पूरे जिले लेवल पर चलाए चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 136 बुलेट सीज कीं.


देहरादून, (ब्यूरो): राजधानी में ओवर स्पीड से दौड़ाकर पटाखे फोडऩे वाले बुलेट चालकों के खिलाफ दून पुलिस ने कई दिनों बाद बड़ी कार्रवाई की है। पूरे जिले लेवल पर चलाए चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 136 बुलेट सीज कीं। जबकि, ट्रैफिक वॉयलेशन का उल्लंघन करने वाले 197 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट (एमवी) के तहत कार्रवाई भी की। आयोग ने डीजीपी को लिखा था पत्र बताया जा रहा है कि मानव अधिकार आयोग ने इस बावत डीजीपी व ट्रैफिक डायरेक्टर को पत्र लिखा था, जिसमें आयोग के मेंबर गिरधर सिंह व राम सिंह मीणा की ओर से कहा गया था कि मॉडिफाइड साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के कारण दून के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंसान के अलावा पशु-पक्षी तक इनकी आवाज से डर महसूस कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की खामोशी आश्चर्यजनक बात है।


कई टीमें उतरीं, वाहन सीज किए

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक कुछ दिनों से शहर में मॉडिफाइड व रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट और प्रेशर हॉर्न की शिकायतें मिल रही थीं। थर्सडे को मॉडिफाइड व रेट्रो साइलेंसर के साथ प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के विरुद्ध एक साथ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीमों ने ऐसे वाहनों को सीज कर वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।इस प्रकार हुई कार्रवाई -ट्रैफिक नियमों के वॉयलेशन में कुल 597 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई।-इसके अलावा प्रेशर हॉर्न में 62, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइङ्क्षडग व एमवी एक्ट 245 वाहनों के चालान।-इस दौरान 2 वाहनों को रैश ड्राइङ्क्षवग में किया गया सीज, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई। -गगन ग्रोवर, प्रेमनगररेड लाइट जंप, जेब्रा क्रॉस, बिना हेलमेट जैसे सभी ट्रैफिक नियमों में शामिल हैं। चौक-चौराहों या फिर आम सड़कों पर इन गतिविधियों की कैमरों से नजर रखी जा रही है। जिसके लिए सभी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। -मुकेश नवानी, कारगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive