Dehradun News: नगर निगम का दावा हम मानसून से निपटने को हैं तैयार
देहरादून (ब्यूरो) आगामी मानसून को देखते हुए डीएम के निर्देशों के क्रम में नगर निगम, पालिका के अधिकारियों को नालियों की सफाई शुरू कर दी है। दून के सुभाषनगर नाला, कारगी ट्रांसफार्मर स्टेशन, ऋषिनगर चूना भट्टा, गोविंदगढ़ से दुर्गा डेयरी, भंडारी बाग से इंद्रेश हास्पिटल पुल, चंद्रमणी शमशान घाट नाला, रक्षा विहार चूना भट्टा, बंजारावाला आजाद विहार आदि स्थानों पर नालों की सफाई की गई।
सवालों के दिए जवाबदैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से मानसून से डर रहा दून, नाम से कैंपेन चलाया गया। कैंपेन के समापन पर व्हट्सएप के माध्यम से नगरवासियों ने मानसून में होने वाली परेशानियों को साझा करते हुए नगर निगम से सवाल किए। पब्लिक के सवालों का वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना ने जवाब दिए।
आपदा से निपटने के साजो-सामान
- 10 बड़े वाटर पंप
- 5 पंप डीजल और 5 पेट्रोल के
- 23 कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी
- 3 सुपरवाइजर्स के अंडर 20 कर्मचारी
- 6 से 7 कर्मचारी हर टीम में
- कंट्रोल रूम किया गया है तैयार
- कंट्रोल रूम का नंबर कर दिया गया है फ्लैश
- वाटर लॉगिंग व अन्य समस्या के लिए कंट्रोल रूम से करें संपर्क
यहां कर सकते हैैं संपर्क
0135-2652571
है कंट्रोल रूम का नंबर
9084677355
है व्ह्टसएप नंबर
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना ने शहरवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि नालों में लोग कूड़ा ही नहीं यूजलेस रजाई-गद्दे यहां तक कि सोफे तक फेंक दे रहे हैं। इन्हें उठाने में समस्याएं उठानी पड़ रही है। नगरवासियों से अपील है कि इस नालों में इस तरह का वेस्टेज न डालें कि नाले चोक हो जाएं। डीएम ले चुकीं तैयारी बैठक
प्रशासन भी मानसून को देखते हुए तैयारियों पर जुट गया है। डीएम ने मानसून को लेकर विभागीय तैयारियों व डेंगू, चिकनगुनिया रोग से बचाव के साथ ही पब्लिक अवेयरनेस पर बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मानसून व संभावित आपदा को देखते हुए सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी कर लें। तहसील प्रशासन अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों का चिन्हीकरण करें। dehradun@inext.co.in