दून में आयोजित इनवेस्टर्स समिट को दुबई में आयोजित रोड शो में सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी की मौजूदगी में कई बड़ी कंपनियों ने 5450 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट के करार किए। सीएम ने सभी औद्योगिक घरानों को 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया।

देहरादून (ब्यूरो) ट्यूजडे को दुबई में हुए रोड शो में कई बड़े औद्योगिक कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रीयल एस्टेट से जुड़े औद्योगिक समूहों के साथ कंपनियों से करार पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें बायोटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2000 करोड़, कर्मिला न्यूट्रीशन टेक्नोलाजी ग्रुप के साथ फार्मा प्रोडक्शन के लिए 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो काग्लोमिरेट समूह के साथ रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर एपं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए 500 करोड़ का करार, एक्सले ग्रुप के साथ विनिर्माण क्षेत्र में 700 करोड़ का करार और शरफ लाजिस्टिक के साथ 500 करोड़ का निवेश करार किया गया।

निवेशकों को दिया जाएगा माकूल परिवेश
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में निवेश को अनुकूल माहौल विकसित किया गया है। राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय कार्यरत हैं। उत्तराखंड भी अपने शहरों के विकास के लिए अप्रवासी भारतीयों के साथ सहयोग करने च इच्छुक है, जिससे कि इस क्षेत्र में अप्रवासी भारतीयों की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके। सरकार सभी निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है। इसी कड़ी में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

विनय शंकर पांडे ने किए करार पर हस्ताक्षर
रोड शो में प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा। धन ङ्क्षसह रावत, अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन, सचिव शैलेश बगोली और महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive