नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 17 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किये और 14900 रुपये का चालान वसूला।

- सड़क के गड्ढों में पानी जमा होने पर विभागों के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून, 10 सितम्बर (ब्यूरो)।
डेंगू को लेकर शुरुआती दौर में लापरवाह रहा नगर निगम अब केस बढऩे के साथ ही एक्टिव मोड में आ गया है। बीते पांच दिनों में 152 घरों में पानी जमा होने पर नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ चालान किए गए हैैं। निगम की टीम गली मोहल्लों से लेकर घर-घर मच्छर के लार्वा की पड़ताल में जुटी है। अब सड़कों पर जमा पानी को लेकर भी नगर निगम ने कई विभागों के खिलाफ एक्शन लिया है।

डेवाइज इतने चालान
दिन - घर - चालान
मंगलवार- 26 - 8600
बुधवार - 31 - 27300
गुरुवार - 34 - 16500
शुक्रवार - 26 - 8600
शनिवार - 18 - 22900
रविवार - 17- 14900

सड़क पर लार्वा, विभागों के चालान
नगर निगम का सघन फॉगिंग और लावानाशक दवाओं के छिड़काव का अभियान जारी है। इस बीच सड़क में गड्ढे करके छोडऩे वाले संबधित विभाग के चालान किए गए। नगर निगम की टीम ने शहर की मुख्य सड़कों, संपर्क मार्गों के किनारे विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य जैसे नाली निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, सुधारीकरण, पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों में बने गड्ढों में जल जमाव का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर डेंगू लार्वा पाए जाने पर लार्वा को नष्ट कर चालान किया गया। रविवार को अलग-अलग साइट्स पर नगर निगम की टीम ने निर्माण एंजेसी के कुल 1 लाख 36 हजार रुपये के चालान किए। इसके साथ ही जहां भी गढ्ढ़े पाए जाने पर संबधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी हैं। रोड कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पानी जमा पाये जाने पर निगम ने पीडब्ल्यूडी और डीएससीएल, एनएच डिविजन के खिलाफ एक्शन लिया है।


लगातार सिटी में डेंगू का लार्वा मिलने के कारण अब निर्माण एंजेसी की ओर से किए गए गड्ढों को देखते हुए चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसका कारण जगह-जगह गड्ढ़ो में पानी जमा होना है। जिसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा है।
सुनील उनियाल गामा, मेयर नगर निगम देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive